बीजिंग: चीन की एक यूनिवर्सिटी में एक टीचर 30 AK-47 राइफलों के साथ अपनी क्लास में पढ़ाने के लिए पहुंच गया. दरअसल, उस दिन उसे अपने स्टूडेंट को हथियारों के क्षेत्र में चीन की उपलब्धि के विषय में बताना था.
न्यूज पेपर के मुताबिक, चीन के नानजिंग यूनिवर्सिटी के टीचर वू ने ऑटोमेटिक हथियारों की बनावट को समझाने के लिए इन राइफलों का इस्तेमाल किया. यूनिवर्सिटी के अधिकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कड़ा नियंत्रण रखा था और पुलिस से परमिशन ली हुई थी.
न्यूज पेपर के मुताबिक, चीन के नानजिंग यूनिवर्सिटी के टीचर वू ने ऑटोमेटिक हथियारों की बनावट को समझाने के लिए इन राइफलों का इस्तेमाल किया. यूनिवर्सिटी के अधिकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कड़ा नियंत्रण रखा था और पुलिस से परमिशन ली हुई थी.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment