Pages

Saturday, December 1, 2012

एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज) विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक बनाने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ टाउन हाल मैदान से सीडीओ रविन्द्र गोडबोले और नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी विद्यार्थी हाथों में एड्स सम्बन्धित नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर चल रहे थे। रैली झांसी रानी चौक, शिव चौक, नावलटी चौराहा होते हुए जिला चिकित्सालय में जाकर समाप्त हुई। सीएमओ डा. वीके जौहरी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा एड्स के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी और इससे बचाव तथा इसके उपचार के सम्बन्ध में बताया। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने आसपास रहते हुए एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करें। उन्होंने बताया कि कि जिला चिकित्सालय में जांच केन्द्र स्थापित हैं यहां जांच करायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि एड्स को लेकर काफी भ्रांतियां हैं लेकिन यह बीमारी छूने, साथ खाने पीने या खेलने से नहीं फैलती है। इस दौरान एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रभारी डा. एसके त्यागी, डा. ज्ञानेन्द्र कुमार, डा. बीएस सांगवान, डा. बीके ओझा, डा. गीतांजलि वर्मा, श्रीमति पुष्पा रानी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment