Pages

Friday, November 30, 2012

दुर्गा सप्तशती व सिद्ध कंुंजिका स्त्रोत का अखंड पाठ

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सुभाष नगर स्थित शिवशक्ति मंदिर प्रागंण में मां जगदम्बा की स्थापना के नौवें स्थापना दिवस पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती एवं सिद्ध कुंजिका स्त्रोत के अखंड पाठ हुआ।
श्री शक्ति दुर्गा मंदिर प्रागंण में स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी ने पूजा अर्चना में मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए स्पष्ट किया कि मां जगदम्बा के दरबार से कोई खाली नहीं जा सकता। यह वह शक्ति है जहां भक्तजन अपनी मुरादें पूरी करने के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना लेकर धर्म लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने मंदिर समिति को आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित योगेशदत्त शर्मा ने बताया कि श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर की स्थापना का यह नौंवा प्राकट्य दिवस है जिसमें पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री दुर्गा सप्तशती एवं सिद्ध कुंजिका स्त्रोत के अखंड पाठ प्रारम्भ किया जा रहा है जो शनिवार प्रातः ग्यारह बजे विश्राम के साथ हवन पूजन और भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि नौ वर्ष पूर्व मंदिर प्रागंण में मां शक्ति की विशाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पंडितों द्वारा की गयी थी तभी से यह आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है। कार्यक्रम में गुरू जी श्याम मुकुंद शर्मा, पत्राकार ऋषिराज राही, विनोद पाराशर, अखिलेश मिश्रा, नवल किशोर मिश्रा के अलावा ब्रह्म सिंह शर्मा, प्रेमदत्त शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, सुबोध त्यागी, विक्की, डा. अशोक, डा. योगेश, ओमप्रकाश शर्मा, बाबूराम शर्मा, राजेश उर्फ बंटी, राजू खन्ना सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

दुर्गा सप्तशती व सिद्ध कंुंजिका स्त्रोत का अखंड पाठ

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सुभाष नगर स्थित शिवशक्ति मंदिर प्रागंण में मां जगदम्बा की स्थापना के नौवें स्थापना दिवस पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती एवं सिद्ध कुंजिका स्त्रोत के अखंड पाठ हुआ।
श्री शक्ति दुर्गा मंदिर प्रागंण में स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी ने पूजा अर्चना में मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए स्पष्ट किया कि मां जगदम्बा के दरबार से कोई खाली नहीं जा सकता। यह वह शक्ति है जहां भक्तजन अपनी मुरादें पूरी करने के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना लेकर धर्म लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने मंदिर समिति को आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित योगेशदत्त शर्मा ने बताया कि श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर की स्थापना का यह नौंवा प्राकट्य दिवस है जिसमें पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री दुर्गा सप्तशती एवं सिद्ध कुंजिका स्त्रोत के अखंड पाठ प्रारम्भ किया जा रहा है जो शनिवार प्रातः ग्यारह बजे विश्राम के साथ हवन पूजन और भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि नौ वर्ष पूर्व मंदिर प्रागंण में मां शक्ति की विशाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पंडितों द्वारा की गयी थी तभी से यह आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है। कार्यक्रम में गुरू जी श्याम मुकुंद शर्मा, पत्राकार ऋषिराज राही, विनोद पाराशर, अखिलेश मिश्रा, नवल किशोर मिश्रा के अलावा ब्रह्म सिंह शर्मा, प्रेमदत्त शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, सुबोध त्यागी, विक्की, डा. अशोक, डा. योगेश, ओमप्रकाश शर्मा, बाबूराम शर्मा, राजेश उर्फ बंटी, राजू खन्ना सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

गणपति कॉम्प्लैक्स की दुकानों में लगी आग

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नई मंडी में स्थित गणपति काम्प्लैक्स में आज तीन दुकानों में आग लग गयी। इस अग्निकांड में जहां लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं पास पड़ौस की कई दुकानों के बोर्ड भी आग की चपेट में आ गये। दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित नई मंडी स्थित गणपति काम्प्लैक्स में ऋषभ जैन की कपड़े की दुकान है। बराबर में ही पान की दुकान है। आज पप्पी की दुकान में शार्ट सर्किट के चलते इन्वर्टर में आग लग गयी। आग पूरी दुकान में फैल गयी और देखते ही देखते ऋषभ जैन की दुकान को भी चपेट में ले लिया। वहीं डेंटिस्ट डा. जेआर सेठी की दुकान में भी आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुकानदारों ने दुकान में आग बुझाने के प्रयास शुरू किये और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कई लाख रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं आसपास की कई दुकानों के बोर्ड भी इस आग की चपेट में आ गये। 

सरियों से भरा ट्रक गायब

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मेरठ रोड से लाखों रूपये के सरियों से भरा ट्रक गायब हो गया। पुलिस ने परिचालक को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित मेरठ रोड स्थित भारत रोलिंग मिल के सुपरवाइजर साबिर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फैक्ट्री से एक ट्रक आठ लाख रूपयों की कीमत का सरिया लेकर गाजियाबाद के लिए चला था। साबिर ने बताया कि सुजडू चुंगी पर ट्रक चालक परिचालक विरासत को ट्रक पर छोड़कर खाना खाने चला गया था। जब चालक वापस लौटा तो उसने पाया कि वहां से ट्रक गायब है। पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए परिचालक को भी हिरासत में ले लिया। परिचालक का कहना है कि चालक के जाने के बाद वह भी खाना खाने के लिए चला गया था। उसे नहीं पता कि ट्रक किसने गायब किया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

तीन साल बाद उतरा प्रेम विवाह का खुमार, पति पत्नी में हुई जमकर मारपीट

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  विवाह के तीन वर्ष बाद प्रेम विवाह करने वाले दम्पत्ति के इश्क का खुमार उतर गया और दोनों के बीच संदेह की दीवार खडी हो गयी। पत्नी के चरित्र पर संदेह करने वाला पति आज उसका पीछा करते हुए जिला अस्पताल तक जा पहुंचा जहां दोनों के बीच नोंक झोंक के बाद मारपीट हो गयी। दोनों में जमकर जूते चप्पल चले। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम सरवट निवासी युवक ने तीन वर्ष पूर्व एक युवती से प्रेम विवाह किया था। दोनों के तीन बच्चे हैं। पिछले कुछ दिनों से युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह हो गया था। आरोप है कि उसकी पत्नी पति को बगैर बताये अक्सर घर से बाहर रहती थी। आज भी पत्नी पति को बगैर बताये घर से निकली। पति उसका पीछा करता रहा और जिला अस्पताल तक जा पहुंचा। जहां उसकी पत्नी किसी से बात कर रही थी। पति पत्नी के बीच वहां तकरार हो गयीं जो गाली गलौच से मारपीट में बदल गयी। पत्नी ने जहां अपने पति पर चप्पलों से वार किया वहीं पति ने भी पत्नी को ज मकर पीटा। इस तमाशे को देखने के लिए वहां सैकडों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कुछ लोगों ने बामुश्किल दोनों को अलग किया। दोनों एक दूसरे को भुगत लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गये।  

वहशी पिता ने मासूम बेटे को आग में झांेका



मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। वहशी पिता ने शराब के नशे में धुत्त होकर तीन माह के मासूम बेटे को आग मंे झोंक दिया। इस घटना मंे तीन माह के मासूम बालक बुरी तरह झुलस गया। जिसे गम्भीर हालत मे मेरठ रैफर कर दिया गया। क्रूर पिता द्वारा उठाये गए कदम से हर कोई हैरान रह गया। नागरिकों की मदद से बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डाक्टरों ने बालक की गंम्भीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया।
जनपद सुल्तानपुर निवासी गब्बार अपनी पत्नी मोमीना के साथ पिछले कुछ वर्षो से स्थानीय सांई धाम के समीप अपने परिवार के साथ रह रहा है। बताया जाता है कि गब्बार शराब पीने तथा जुआ खेलने का आदी है। जिसके चलते वह पूर्व मंे भी कई बार अपनी पत्नी व बच्चांे के साथ मारपीट व झगड़ा कर चुका है। आज दोपहर हुए मामूली विवाद से खिन्न गब्बार ने पहले तो अपनी पत्नी मोमीना के साथ मारपीट करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। इसके पश्चात उसने गुस्से में आकर अपने तीन माह के मासूम बच्चे को आग में झोंक दिया। इस दर्दनाक हादसे मंे मासूम बालक बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद आरोपी पिता वहां से भाग खडा हुआ। बालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की मदद से बुरी तरह झुलसे बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे मेरठ रैफर कर दिया। इस दर्दनाक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया क्यांेकि इस घटना ने मानवता की सभी सीमायें लांघ दी। यह दुखद घटना चर्चा का विषय बनी रही।

ग्राम गढ़ी में स्कूली छात्रों का प्रदर्शन, गांववासियों ने लगाये टीचरों पर अश्लील सम्बन्ध के आरोप, मौके पर तनातनी, पुलिस तैनात

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में सरकारी जूनियर हाई स्कूल व प्राइमरी स्कूल एक ही अहाते में स्थित है। शिक्षक नेता संजीव बालियान पिछले कई माह से जूनियर हाई स्कूल में तैनात है। कुछ माह पूर्व उक्त जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक साजिद खान को निलम्बित कर दिया गया था। उक्त स्कूल की दो अध्यापिकाएं संगीता व कमलेश साजिद खान को उक्त स्कूल में ही तैनात करने में लगी हुई थी इसमें उनका साथ गांव के ही सैंकड़ों नागरिक दे रहे थे।
आज सुबह जब दोनो स्कूलों में क्लासें चल रही थी तो गांव के ही निवासी अपने अपने बच्चों को स्कूलों से लेकर चले गये और आरोप लगाया कि स्कूलों के छात्रो को मिड डे मील भी नहीं दिया जाता है तथा न ही प्रतिपूर्ति शुल्क दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक शिक्षक व शिक्षिका रविवार को अवकाश के दिन भी स्कूल खोलते हैं। ग्रामीणों ने स्कूलों में अश्लील कार्य करने का भी आरोप लगाया। आज स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन किया। इसी बीच निलम्बित शिक्षक साजिद खान के समर्थन में एक नेता भी स्कूल मंे पहुंचा जिसकी पुलिस ने जमकर खबर ली। बाद में नई मंडी कोतवाल ने स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों व ग्रामीणों से वार्ता की। उक्त घटना से गांव में तनाव हो गया। कोतवाल ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी है।

जिले में बिका रहा खुलेआम मीठा जहर, जहरीली सब्जियां खाने को मजबूर नागरिक

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद मुजफ्फरनगर में इन दिनों खुलेआम मीठा जहर बिक रहा है जिसके लोग धडल्ले के साथ खरीद रहे है और आये दिन अपने जीवन को मौत की ओर धकेल रहे है। ऐसा नहीं है कि लोगों को इसकी जानकारी नहीं है परंतु जनपदवासी इस मिठे जहर को खाने के लिए मजबूर है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी वह इस ओर से आंखें मूंदे बैठा है।
मौसम ने अंडाई लेते ही ठंड का मौसम शुरू हो गया है। ठंड के मौसम में बाजार में हरी सब्जियों की रौनक रहती है। लेकिन आपको ये जानकर आश्यर्य होगा कि अब इन्हीं हरी सब्जियों के जरिए आपको जहर मिल रहा है, अब इसे खरीदने वालों की मजबूरी कहें या जानकारी का आभाव, वो खुद पैसे देकर सब्जियों के रूप में ना जाने कितनी बीमारियां खरीद रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आजकल सब्जी बेचने वाले सब्जियों को जल्दी बड़ा और वजनदार बनाने के लिए सब्जियों में ऑक्सीटोसिन नामक इंजेक्शन लगा रहे हैं। इससे सब्जियां महज कुछ घंटों में ही लगभग दोगुनी हो जाती हैं। अब चाहे वो लौकी हो, गोभी हो, बैगन हो या शिमला मिर्च, इन सभी को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के जरिए किसान इन्हें जल्दी बड़ा कर बाजार में बेच कर मुनाफा कमाना चाहता है।
ऐसा नहीं है कि आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। लोगों को भी इस बात का पता है कि सब्जियों को बड़ा करने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है और इसके सेवन से कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। लेकिन लोगों की मजबूरी हो गई है ऐसी सब्जियों को खाना। अब चाहे वह इन जहरीली सब्जियों को खाकर मरे या फिर सब्जियों के अभाव में भूखा रहकर अपने प्राण त्याग दंे। मरना तो दोनों ही सूरत में ग्राहको का हो गया है। परंतु स्वास्थ्य विभाग को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद भी वह इस ओर से आंखें मूंदे बैठा है।
लोगों का आरोप है कि सब्जियों की जांच-पड़ताल के लिए निरंतर इनकी सैम्पलिंग करने जांच कराने की यहां व्यवस्था है। लेकिन व्यापारियों के सांठ-गांठ के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

मार्च 2012 तक 24 शुभ लग्नों में होंगे विवाह, सुनाई देने लगी शहनाईयों की गूंज

बाजार में भी आयी रौनक

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
विगत चार माह से बंद पडी शहनाईयों की गूंज गत 24 नवम्बर से शुरू हो गयी है। जनपद सही पूरे देश में शहनाईयां बजने लगी है। इस सीजन का पहला लग्न 24 नवंबर को था। इस बार नवंबर महीने से लेकर मार्च 2013 तक सिर्फ 24 विवाह मुहूर्त हैं। वहीं दूसरी ओर शहनाईयों के बजने से बाजारों में भी रौनक लौट आयी है। चाहे वह सर्राफ बाजार हो या फिर कपडों का बाजार हर जगह ग्राहकों कीर भीड लग रही है। इतना ही नहीं वाहन शोरूमों से भी आये दिन दर्जनों वाहन की बिक्री हो रही है।
ज्योतिषियों के माने तो इस बार मलमास तारा अस्त होने के कारण पांच महीने में रात्रि और दिवा लग्न के प्रमुख रूप से सिर्फ 24 शुभ मुहूर्त हो रहे हैं जिनमें 15 दिसंबर  2012 को खरमास लगने से 13 जनवरी 2013 तक लग्न और मांगलिक कार्यों पर रोक लगने से शहनाईयों की गूंज करीब एक माह तक सुनाई नहीं देगी परंतु फिर से 16 जनवरी से लग्न की शुरुआत होगी, जिसमें 16 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। पंडितों की माने तो 16 और 17 जनवरी को रात्रि में दो-दो शुभ लग्न हैं।
23 जनवरी को एक लग्न गोधूलि की है. उधर, दिवा लग्न (दिन की लग्न) भी कई तिथियों में पड़ रही है। दिसंबर महीने में 6 शुभ लग्न 5 से 8 दिसंबर तक और फिर 11 और 14 दिसंबर को विवाह का अच्छा मुहूर्त है. जनवरी में 8 शुभ लग्न 16 से 18 जनवरी, 23 जनवरी, 27, 28, 30 और 31 जनवरी हैं। फरवरी में 6 शुभ लग्न 1 फरवरी, 4 से 7 फरवरी और 14 फरवरी है।
वहीं दूसरी ओर 14 फरवरी से 10 अप्रैल तक शुक्रास्त पड़ रहा है इस दौरान भी शहनाईयांे की गूंज रूक जायेगी क्योंकि शुक्रास्त में शुभ कार्य नहीं होते इसलिए विवाह का योग नहीं बनता है। वैसे शुक्रास्त 14 फरवरी से शुरू हो रहा है लेकिन उसी दिन बसंत पंचमी पड़ रही है, इसलिए दिन में 11 बजे से 3 बजे के बीच शुभ लग्न है, जिसमें विवाह होंगे।
शादी के शुभ मुहूर्त
29 नवंबर, 30 नवंबर, 5 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 9 दिसम्बर, 16 जनवरी 2013, 17 जनवरी, 18 जनवरी, 23 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी, 1 फरवरी, 4 फरवरी, 5 फरवरी, 6 फरवरी, 7 फरवरी

दिमाग का सूप पीने वाले आदमखोर को मिली उम्रकैद

दिमाग का सूप पीने वाले आदमखोर को मिली उम्रकैद
इलाहाबाद.  इलाहाबाद की एक अदालत ने आज नरपिशाच राजा कलंदर और उसके साले बछराज को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगा है। कोर्ट ने उसे पत्रकार धीरेंद्र सिंह समेत कई लोगों की हत्या का दोषी करार देते हुए इसे रेयरेस्ट ऑफ दी रेयर केस माना था। उसके खिलाफ यह केस करीब 12 साल से चल रहा था। 
 
बताते चलें कि पत्रकार की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश के टुकड़े कर उन्हें जंगल और नदी में फेंक दिया गया था। इस अपराध को अंजाम देने वाले राजा कलंदर की असलियत 2000 में लोगों के सामने आई, जब उसने एक पत्रकार की हत्या की थी। पत्रकार के घरवालों ने हत्या का संदेह जताया। पुलिस जांच के दौरान तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य फूलन देवी के घर पहुंची। वहां से धीरेंद्र सिंह का सामान मिला था। राजा कलंदर फूलन का पति है, उसने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया। 
 
राजा कलंदर के बारे में कहा जाता है कि उसे जो भी शख्स नापसंद होता था, उसे वह अपने फार्म हाउस या आस-पास की जगहों पर बुलाकर बेरहमी से क़त्ल कर देता था। लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसके कुछ हिस्से को फार्म हाउस में छिपा देता था। बाकी मध्य प्रदेश और यूपी के जंगलों, नदियों में फेंक देता था। इतना बेरहम था कि उसने कई लोगों को मारने के बाद उनकी खोपड़ी का मांस भी भूनकर खाया था। दिमाग को उबाल कर सूप पीता था। क़त्ल करने वाले लोगों की खोपड़ियों को वह फ़ार्म हाउस के एक पेड़ पर टांग देता था।
sabhar dainikbhaskar.com

बारिश और बर्फबारी ने बदला मौसम

नई दिल्ली : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की वजह से शुक्रवार को तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया. मौसम अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश की कोई सम्भावना नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई है, वहीं कुफरी और नारकंडा के नजदीकी क्षेत्रों में कई बार हल्की बर्फबारी हुई.
पर्यटकों के पसंदीदा मनाली में भी बर्फ गिरी है. अधिकारी ने बताया कि लाहौल और स्पीति, चम्बा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान्य बर्फबारी हुई है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते दिल्ली और एनसीआर का तापमान भी काफी हद तक कम हो गया. यहां भी बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को बदल दिया.
sabhar shrinews.com

बारिश और बर्फबारी ने बदला मौसम

नई दिल्ली : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की वजह से शुक्रवार को तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया. मौसम अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश की कोई सम्भावना नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई है, वहीं कुफरी और नारकंडा के नजदीकी क्षेत्रों में कई बार हल्की बर्फबारी हुई.
पर्यटकों के पसंदीदा मनाली में भी बर्फ गिरी है. अधिकारी ने बताया कि लाहौल और स्पीति, चम्बा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान्य बर्फबारी हुई है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते दिल्ली और एनसीआर का तापमान भी काफी हद तक कम हो गया. यहां भी बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को बदल दिया.
sabhar shrinews.com

Wednesday, November 28, 2012

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : 9 लड़कियों और 4 ग्राहकों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार

देहरादून (एसएनएन) : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने बुधवार को एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर वहां से 9 लड़कियों और 4 ग्राहकों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली कि हिल व्यू कॉलोनी स्थित एक घर में अवैध रूप से सेक्स रैकेट का धंधा किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारकर गिरफ्तारी की.
अपने बेटे के साथ चला रही थी रैकेट
SSP केवल खुराना ने बताया कि रैकेट की सरगना स्टेला नाम की औरत अपने बेटे के साथ इस रैकेट को चला रही थी. पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल भी बरामद किए हैं.
लड़कियों को सप्लाई भी किया जाता था 
इस रैकेट में जिन लड़कियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें से ज्यादातर नेपाल, बिहार, हरियाणा और पंजाब से लाई गई हैं. यहां से लड़कियों को दूसरी जगहों पर भी सप्लाई किया जाता था.
sabhar dainikbhaskar.com

सिविल अफसर काटेंगे आतंकियों की जड़ें, दी जा रही है लड़ाई की ट्रेनिंग

जम्मू.  पहली बार सिविल अफसरों को आतंकियों के खिलाफ लड़ाई की ट्रेनिंग दी जा रही है। सेना ने इस ट्रेनिंग का जिम्मा संभाला है। ताकि आतंकियों की जड़ों को पूरी तरह काटा जा सके। पहले बैच में सात आईएएस अधिकारियों समेत आठ अफसरों को विशेष कोर्स करवाया गया। ये सभी अफसर आतंकवादग्रस्त जिलों में तैनात हैं।
 
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जब पूरी कामयाबी नहीं मिल पाई तो वजह जानने के लिए राज्य सरकार ने सर्वे करवाया। जिसमें पाया गया कि आतंकियों को राज्य के लोग अब भी मदद कर रहे हैं। खाने-पीने से लेकर उनके रहने तथा उनके हथियारों को पहुंचाने तक।
 
इस सर्वे के बाद सरकार ने एक प्लान बनाया। जिसमें फैसला लिया गया कि अंदर से आतंकियों की जड़ों को काटने का काम सिविल अफसर करेंगे। प्लान बनने के बाद सीएम ने सिविल अफसरों को आतंकवाद से निपटने में लगाया है।
 
इसके लिए सेना सिविल अफसरों को सिखा रही है कि कैसे गांव-गांव जाकर लोगों को आतंकवाद से तौबा करवानी है। उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद देनी है। उनके दिमाग को कैसे बदलना है। उनकी सोच को कैसे बदलना है। इस कोर्स में सेना बाबूओं को सिखाएगी कि जिले के तमाम युवाओं को आतंकवाद से दूर कैसे रखना है। उनका दिमाग सरकारी नौकरियों, पढ़ाई या फिर खेलकूद में कैसे लगाना है।
sabhar dainikbhaskar.com

10 रुपए का नोट होगा बंद

नई दिल्ली (एसएनएन): आपने कभी सोचा है कि 10 रुपए का नोट भारत सरकार बंद कर सकती है. अगर नहीं सोचा है तो इस खबर को पढ़ने के बाद जरा सचेत हो जाइये, और अगर आपके पास 10 रुपए के नोट है तो आप उन्हें यादगार के तौर पर संभाल कर रख लें.
क्योंकि भारत सरकार अब 10 रुपए के नोट बंद करने जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने ये तय किया है कि अब 10 रुपए के नोट नहीं छापे जाएंगे और नोट की बजाए 10 रुपए के सिक्के ढाले जाएंगे. 
RBI का कहना है कि 10 रुपए का नोट बाजार में आने के 10 महीने में फट जाता है. 10 रुपए के नोट को छापने में 95 पैसे का खर्चा आता है, और वहीं 10 रुपए के सिक्का को ढालने में 6 रुपए 10 पैसे का खर्चा आएगा.
sabhar shrinews.com

जल्द रिहा होंगे बंधक भारतीय : खुर्शीद

नई दिल्ली (एसएनएन): विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोमालियाई समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए 17 भारतीय नाविकों के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि सभी नाविक सुरक्षित लौटेंगे. मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के एमटी रॉयल ग्रेस जहाज पर सवार 17 भारतीय नाविकों के परिजन संसद मार्ग पर जहाजरानी मंत्रालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. ये नाविक करीब नौ महीने से समुद्री लुटेरों के बंधक हैं.
खुर्शीद ने बंधकों के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि वो जब चाहे उनसे बात कर सकते हैं. मुझे सभी बंधकों के सकुशल लौटने की उम्मीद है. मैं नाविकों की रिहाई के लिए प्रयास जारी रखूंगा.
परिजनों ने विदेश मंत्री से यमन और सोमालिया के बीच अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए नाविकों की तत्काल रिहाई की मांग की. गौरतलब है कि लुटेरों ने 30 नवंबर तक मागों पर फैसला नहीं होने की स्थिति में नाविकों को मारने की धमकी दी है.
sabhar shrinews.com

कार्तिक पूर्णिमा पर हर-हर गंगे !

इलाहाबाद/ हरिद्वार/ वाराणसी/ पटना: कार्तिक पूर्णिमा पर आज लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई. अभी भी ये सिलसिला जारी है. लोग सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुंचकर श्रद्धा की डुबकी लगाते नजर आए. इसके साथ ही एक महीने तक चलने वाले कार्तिक स्नान महापर्व का समापन हो गया.
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने इलाहाबाद संगम पर आस्था की डुबकी लगाई. इसके अलावा हरिद्वार में हर की पौड़ी,   धर्मनगरी काशी में गंगा के दशाश्वमेध घाट और पटना के अलग-अलग घाटों पर गंगा स्नान किया.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
गंगा स्नान को देखते हुए इलाहाबाद प्रशासन ने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोगों की बड़ी तादाद में पहुंचने की वजह से पुलिस प्रशासन ने संगम थाना क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है. हरिद्वार में भी उत्तराखंड पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. यहां भी लोग बड़ी संख्या में हर की पौड़ी पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं. वाराणसी के अनेक घाटों पर पुलिस और स्वयंसेवी संस्थाओं ने कई तरह के इंतजाम किए हैं.
पटना में विशेष इंतजाम
पटना में छठ हादसे को देखते हुए प्रशासन ने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. गंगा घाटों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. गुरु पूर्णिमा पर वहां पटना साहिब में भी सिक्ख समुदाय के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहां गुरु नानक की 544वीं जयंती मनाई जा रही 
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान जरूरी
इलाहाबाद के संगम में भगवान विष्णु के 12 अवतारों के विराजमान होने और त्रिवेणी के जल में खुद नारायण के वास  होने की मान्यता के कारण कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां स्नान करने से भक्तों को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने से पूरे माह स्नान का पुण्य फल मिलता है.
क्या है मान्यता ?
माना जाता है कि आज के दिन ही राजा बलि से भगवान विष्णु को मुक्ति मिली थी. वो स्वर्ग में पधारे थे. मान्यता के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र दिन गंगा में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शादी विवाह समेत सभी शुभ कामों की शुरूआत हो जाती है. 
sabhar shrinews.com

एफडीआई के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। एफडीआई मामले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर केन्द्र की नीतियों का विरोध किया।
व्यापार मंडल के सदस्यों के कार्यकताओं ने एफडीआई के विरोध मंे हस्ताक्षर अभियान चलाकर केन्द्र की नीतियांे का विरोध किया। इस दौरान अनेक लोगों ने सहभागिता प्रदान कर एफडीआई के विरोध मंे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह हस्ताक्षर अभियान स्थानीय शिव चौक पर शिविर लगाकर चलाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक कंसल, श्यामसिंह सैनी, सुनील तायल, राकेश गर्ग, पवन सिंघल, राजकुमार नरूला, पंकज ग्रोवर, अजय सिंघल, संगीता भारद्वाज सहित काफी संख्या में व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मौजूद रहे।

पुलिस रिमांड पर Zee news के दोनों संपादक

नई दिल्ली (एसएनएन): साकेत कोर्ट ने बुधवार को Zee News के एडिटर सुधीर चौधरी और ZeeBusiness चैनल के हेड समीर अहलूवालिया को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है और दोनों की जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस से लिखित जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने पिछले महीने एक सीडी जारी की थी, जिसमें Zee Group के ये दोनों पत्रकार कोयला घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट को प्रसारित नहीं करने के लिए जिंदल से 100 करोड़ रुपये की मांग की थी.
सीडी दिखाने के बाद नवीन जिंदल की कंपनी ने इन पत्रकारों के खिलाफ जबरन वसूली का मुकदमा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में दर्ज कराया था. इसके 45 दिनों बाद कार्रवाई करते हुए इन पत्रकारों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, Zee News के सीईओ आलोक अग्रवाल ने कहा कि नवीन जिंदल के खिलाफ खबर को रोकने के लिए कई बड़े नेताओं ने कहा और जिंदल के राजनीतिक दबाव में ये गिरफ्तारी की गई है.
sabhar shrinews.com

जिला जेल पर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस लौटी खाली हाथ


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जेल पर हंगामे की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस को आज दोपहर उस समय खाली हाथ लौटना पडा जब मामला कुछ और ही निकला।
जिला जेल पर हंगामे की सूचना पर पुलिस तथा अन्य लोग जिला कारागार पहंुचे। जहंा पहुचकर उन्हांेने देखा कि यह मामला जिला जेल का नही बल्कि जेल के बाहर स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान पर दो पक्षों के बीच हुऐ झगडे़ का है। मामला संज्ञान मंे आने के बाद सभी लोग वापिस लौट गए।                                     

प्रकाश पर्व पर दीवान का आयोजन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गुरू नानक देव का 544 वां प्रकाश पर्व गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा रोडवेज में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः श्री गुरूग्रंथ साहब अखण्ड पाठ का समापन हुआ। जिसमें गुरू गोविन्द सिंह स्कूल के बच्चों द्वारा गुरू नानक देव का संदेश ‘अक्ल अल्ला नूर उपाया, कुदरत के सब बन्दे’ पर अपने विचार व्यक्त किये गये। ज्ञानी जोगेन्द्र सिंह, चरन सिंह व लुधियाना से आये भाई बालेश्वर सिंह ने गुरू शबद का कीर्तन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री गुरू सिंह सभा द्वारा डीएम सुरेंद्र सिंह व एसएसपी डा. वीरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डा. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी सिटी राजकमल यादव, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, नगर पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन कपिल देव अग्रवाल, सीओ सिटी संजीव वाजपेयी, थानाध्यक्ष सिविल लाइन कमल सिंह यादव, शहर कोतवाल सत्यपाल सिंह आदि को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरू सिंह सभा द्वारा दोपहर बाद लंगर का आयोजन किया गया। लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञानी जोगा सिंह द्वारा अरदास कर वाहेगुरू अकाल पुरूख में ‘सरबत का भला’ मांगा गया। कार्यक्रम में गुरू सिंह सभा के पदाधिकारी इन्द्रजीत सिंह सेखों, अमरजीत सिंह सिडाना, सुखदर्शन सिंह बेदी, जत्थेदार उत्तम सिंह, तरनजीत सिंह एडवोकेट, चरनजीत सिंह कोहली, देवेन्द्र सिंह नागपाल, गजेन्द्र सिंह भटीजा, वजीर सिंह ग्रोवर, मंजीत सिंह हैप्पी, हन्नी सेखो, बलविन्द्र  सल, गुरूबचन सिंह बांगा व दशमेश खालसा दल का सहयोग रहा। त्रिलोचन सिंह मान, अरविन्द्र सिंह, जगप्रीत सिंह छाबड़ा, सुखमिन्द्र सिंह, द्वारा नगरवासियों का आभार व्यक्त किया गया।

ससुरालियों से पीड़ित महिला ने लगाई गुहार


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर घर से निकाल देने और फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार गाजियाबाद के कविनगर निवासी ममता का विवाह रामलीला टील्ला निवासी युवक के साथ हुआ था। ममता आज अपनी बहन अलका के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। दोनों बहनों ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि ममता के ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब वह अपनी बहन के घर आदर्श कालोनी पहुंच गई तो आरोपी हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और मारपीट व फायरिंग करते हुए धमकी दी। इस मामले में जांच के निर्देश दिये गये हैं।

तीन ने खाया जहर

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं सहित एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आनंदपुरी निवासी  मनोज 24 वर्षीय व कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी निवासी रज्जो पत्नी चन्द्रकिरण 26 वर्षीय व सुजडू निवासी नोना 16 वर्षीय ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने तीनों को मेरठ के लिए रैफर कर दिया है।

सड़क हादसों में डयूटी पर होमगार्ड सहित पांच घायल

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अलग-अलग हुए सड़क हादसों में डयूटी पर तैनात होमगार्ड सहित पांच लोग घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला कच्ची सड़क निवासी प्रवीण पुत्र गोवर्धन बाइक पर सवार होकर जा रहा था रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वह बाइक से गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
शाहपुर क्षेत्र के गांव तावली निवासी विश्वास पुत्र गजेन्द्र व कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी निवासी पूजा पत्नी राजेश सड़क हादसे में घायल हो गये। इसके अलावा तितावी थाना क्षेत्र के बघरा निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला आनंदपुरी निवासी सोनू पाल पुत्र महेन्द्र पाल की ड्यूटी नगर कोतवाली में लगी हुई थी तथा वह किसी काम से आबकारी चौकी की ओर एक सिपाही को साथ लेकर जा रहा था। रास्ते में उसको अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। साथी सिपाही रूपचंद भी बाल-बाल बचा। सिपाही ने सोनू को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

जिला अस्पताल से महिला गायब

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला अस्पताल में उपचाराधीन महिला अचानक गायब हो जाने से अस्पताल में हड़कम्प मच गया। गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई है।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी आसमा पत्नी मुर्सलीन को गत दिवस उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।जिसकी काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस लापता महिला की खोजबीन में लगी हुई है।

सम्पत्ति विवाद में महिला सहित कई घायल

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाइयों में धारदार हथियार चल पड़े। जिससे महिला सहित कई लोग घायल हो गये।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना जानसठ क्षेत्र के गांव काटला निवासी महराज पुत्र इस्लाम का अपने भाई इकराम से संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा चला आ रहा है तथा अलग-अलग रहते हैं। आज सुबह के समय इकराम व उसके पुत्र तसलीम ने महराज के घर पहुंचकर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। मारपीट के बीच छुडाने आयी उनकी मां हसीना भी घायल हो गई। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महराज की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

पत्नी ने पति को पिटवाया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिस पत्नी के लिए घर बार छोड़ा उसी ने अपने पति को बुरी तरह पिटवा दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शहर कोतवाली में दी गई सूचना में मुरादनगर निवासी युवक ने बताया कि उसका विवाह दो साल पूर्व गाजा वाली निवासी युवती के साथ हुआ था। उसका कहना है कि पत्नी उसे दबाव डालकर मुजफ्फरनगर ले आयी। यहीं वह अपनी पत्नी के साथ किराये का मकान लेकर रहने लगा। युवक ने बताया कि गत दिवस उसकी पत्नी उससे लड़कर अपने मायके चली गई थी। आरोप है कि जब वह अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल गया तो वहां उसकी पत्नी के भाई और जीजा ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया और पुलिस ने इस संबंध मे मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कामांध ने किया बच्ची के साथ रेप

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव लांक में एक कामांध व्यक्ति द्वारा 12 साल की बच्ची के साथ रेप किये जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर बच्ची के परिजनों ने आज एडीएम शामली से मामले की शिकायत की। एडीएम के हड़काने पर एसओ ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। फुगाना क्षेत्र के गांव लांक निवासी दम्पति अपनी 12 वर्षीय पुत्री के साथ आज एडीएम प्रशासन के दरबार में पहुंची ओर आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ रेप किया है। दम्पति ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीें कर रही है। एडीएम के हड़काने पर एसओ ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मुजफ्फरनगर वाहन चोरों का आतंक नहीं थम रहा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नगर क्षेत्र में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर में एक ही दिन में वाहन चोर आधा दर्जन बाइकें चोरी कर ले गये। एक ही दिन में बाइक चोरी की आधा दर्जन वारदातों से पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है। सभी मामलों की तहरीर पुलिस को दी गयी है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी मामला दर्ज नहीं किया है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला अवध विहार से राहुल किसी काम से प्रकाश चौक पर आया हुआ था तथा वह अपनी बाइक नीचे खड़ी करे गया। कुछ देर बाद उसने आकर देखा तो उसकी बाइक वहां से गायब मिली। नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अम्बा विहार निवासी हाजी नसीम की बाइक महावीर चौक से बाइक चोरों ने उठा ली। इसके अलावा शाहपुर के बरवाला गांव निवासी राजीव वर्मा की बाइक कचहरी से चोरी हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के ही रामपुरी निवासी अरूण कुमार की बाइक सदर बाजार में डाक्टर के यहां मरीज दिखाने आया था तभी वहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। साउथ सिविल लाइन में राहुल कुमार सिरोही के घर के बाहर से ही चोर बाइक चोरी कर ले गये। इसके अलावा अवध विहार निवासी विजय शर्मा की बाइक भी प्रकाश चौक से चोरी हो गई। बाइक चोरी की आधा दर्जन घटनाओं से पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने काफी भागदौड़ की लेकिन पुलिस को केाई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने अभी एक भी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गंगा स्नान पर लाखों ने लगाई लाखों ने डुबकी,दआस्था का उमड़ा सैलाब

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गंगा स्नान के लिए शुक्रताल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह तीन बजे से ही लोगों ने गंगा स्नान कर अपने अपने घर की ओर रूख कर लिया है। शुक्रतीर्थ में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने से नगरी श्रद्धालुओं से सराबोर हो चुकी है। रात्रि 12 बजे यहां से श्रद्धालुओं का वापस लौटना भी शुरू हो गया।
श्रद्धालुओं ने यहां पूजा अर्चना की और प्राचीन वट वृक्ष पर धागे बांधकर मन्नत मांगी। महाभारत कालीन धर्म नगरी शुक्रताल में कार्तिक मेले का अलग ही महत्व है। आज पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह बना रहता है। लोगों ने सुबह चार बजे से ही गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं मंदिरों में सुबह चार बजते ही घंटे घड़ियाल बजने का दौर शुरू हो गया था। लोगों के उमड़े हुजुम का लगा मानों यहां पैर रखने की भी जगह नहीं बची। गंगा घाट पर सूर्य अर्ध्य कर लोगों ने अपनी-अपनी मान्नते मांगी तथा गंगा माता का स्पर्श किया। गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने के साथ-साथ पूजा-अर्चना की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का भी लुत्फ उठाया। वहीं लोगों ने गंगा स्नान पर होने वाली विशेष पूजा में भी भाग लिया। शुक्रतीर्थ में लगातार बढ़ रही भीड़ से तीर्थ स्थल में पैर रखने का स्थान नहीं था। जिला पंचायत के तत्वावधान में हर वर्ष मेले का आयोजन होता है। जिला पंचायत अध्यक्षा इन्तखाब राना के निर्देशन एवं अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह की देखरेख में यहां व्यवस्थाये चाक चौबन्द दिखी। गंगा घाट पर पीएसी के जवान बिना लाईफ जैकेट के मिले। सुकदेव सेतु की रैलिंग छोटी होने की वजह से यहां बल्लिया बांधने के निर्देश दिये गये हैं।

कान्‍हा की नगरी को खुला आसमान का रास्‍ता

 
लखनऊ. वैष्णो देवी और अमरनाथ धाम के बाद वृन्दावन (मथुरा) देश का ऐसा धार्मिक स्थल हो गया है, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बुधवार से दिल्ली-वृन्दावन हेलीकॉप्‍टर सेवा शुरू की गई है। इसका उदघाटन मथुरा के सांसद जयंत चौधरी ने किया। पवनहंस ने दिल्ली से वृन्दावन तक प्रत्येक यात्री के लिए 3900 रुपये का किराया तय किया है, जबकि किसी भी यात्री को दोनों तरफ से बुकिंग करने पर 7000 रुपये देने होंगे। 
हेलीकॉप्‍टर में बैठकर आये श्रदालुओं सुरेश पांडे ने बताया कि‍ वह लोग हेलीकॉप्‍टर से वृंदावन 40 मिनट में पहुंचे हैं जि‍समें उन्‍हें काफी मजा आया। पवनहंस हेलीकॉप्‍टर लिमिटेड की पहल पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से शुरू हुई इस सेवा के प्रथम चरण में दिल्ली से वृन्दावन के लिये नियमित शटल सेवा की योजना है, और उसके बाद दूसरे चरण में वृन्दावन से आगरा के लिये भी हैलिकोप्टर शटल सेवा शुरू करने की बात कही जा रही है। 
इसके चलते एक ही दिन में वृन्दावन के मंदिरों के दर्शन करने के साथ-साथ आगरा में ताज का दीदार भी किया जा सकेगा। इससे ना सिर्फ वृन्दावन आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी, बल्कि आगरा जाने वाले पर्यटक भी यहां आयेंगे, तो वृन्दावन के साथ-साथ मथुरा में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस सेवा का लाभ उठाने के लिये पवनहंस द्वारा दिल्ली और नोयडा में आज से बुकिंग शुरू की गई है। साथ उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा ऑनलाईन बुकिंग की शुरुआत भी हो चुकी है। इस शटल सेवा के साथ-साथ पवनहंस द्वारा इमरजेंसी सेवाओं के लिये भविष्य यहां एयर-एम्बुलेंस सेवा भी शुरू करने की योजना है। इस मौके पर जयंत चौधरी का कहना था कि‍ इससे न सिर्फ वृन्दावन आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी, बल्कि पर्यटक भी यहां आयेंगे।
sabhar dainikbhaskar.com

लात मार कर बाहर निकालो मित्तल को: फ्रांसीसी मंत्री

एक तरफ जहां यूरोपियन देश अपने यहां निवेशकों को बुलाने के लिए तरह-तरह की पॉलिसी अपना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फ्रांस सरकार लक्ष्मी मित्तल को देश से बाहर करना चाहती है। दिग्गज कारोबारी और स्टील किंग भारतीय मूल के उद्योगपति हैं।
 लक्ष्मी मित्तल पर आरोप है कि उन्होंने अपने उद्योग को मुनाफा पहुंचाने के लिए सरकार से झूठ बोला है। इसके बाद उन्हें देश से बाहर निकालने की मांग तेज हो गई है। ऐसे में अब फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और लक्ष्मी मित्तल के बीच होने वाली बैठक पर सबकी निगाहें जमी हुईं हैं। 
 दिलचस्प है कि फ्रांस सरकार में औद्योगिक मामलों के मंत्री अर्नोड मोंटेबर्ग किसी भी लक्ष्मी मित्तल को देश से बाहर निकालने पर तुले हुए हैं। वहीं, मित्तल ने लॉरिन के फ्लोरेंज में चलने वाले अपने दोनों संयंत्रों को भी बंद करने की घोषणा कर दी है। मित्तल के इस कदम से वहां के 629 लोग बेरोजगार हो जाएंगे। 
 मित्तल के मुताबिक, दोनों संयंत्रों को बंद करने के पीछे का कारण उन संयंत्रों में हो रहा घाटा है। ऐसे में इन्हें बेचने का फैसला लिया गया है। इस बयान के बाद फ्रांस सरकार और मित्तल के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। 
वहीं, फ्रांस सरकार का कहना है कि दोनों संयंत्र लाभ में हैं। अगर मित्तल को संयंत्रों को बंद करना है तो उन्हें सारे प्लांट बंद करने होंगे। जबकि मित्तल इस बात के लिए राजी नहीं हैं। इसके पीछे वे 20000 से ज्यादा लोगों के बेरोजगार होने का तर्क दे रहे हैं। ऐसे में दोनों पक्षों के पास बातचीत कर मामला सुलझाने के अलावा कोई विकल्प निकलता नहीं दिख रहा है। 
 उधर, दूसरी ओर लंदन के मेयर बोरिस जॉन्सन ने भारतीय कारोबारियों से दिल्ली में बातचीत करते हुए कहा, ‘आप लोग लंदन में आकर कारोबार करिए। लंदन दुनिया भर की व्यापारिक राजधानी है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 73 भारतीय कंपनियां पंजीकृत हैं। भारतीय कंपनियां अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 53 फ़ीसदी हिस्सा लंदन से निकालती हैं। लंदन की बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था दुनिया भर में सबसे बेहतरीन है।’
sabhar dainikbhaskar.com

पाकिस्‍तान से भारत का सवाल- जेल में रहते हुए बाप कैसे बन गया मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड?


गुजरात चुनाव 2012
पाकिस्‍तान से भारत का सवाल- जेल में रहते हुए बाप कैसे बन गया मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड?
इस्लामाबाद. भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान से सवाल किया है कि मुंबई में हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद रहते हुए भी बाप कैसे बन गया। 
 दिसंबर में गिरफ्तारी के बाद से ही लश्कर कमांडर लखवी पाकिस्तान के रावलपिंडी में अति सुरक्षा वाली अडियाला जेल में बंद है। 
 26/11 हमलों की चौथी बरसी से एक दिन पहले भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान से यह सवाल किया है। पाकिस्तानी वेबसाइट द न्यूज इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अभी तक भारत के इस सवाल का जवाब नहीं दिया है। 
 भारतीय जांच एजेंसियों ने यह सवाल सऊदी अरब से गिरफ्तार किए गए आतंकी अबु जिंदाल के इकबालिया बयान के बाद किया है। अबु जिंदाल ने कबूल किया है कि वो पाकिस्तान गया था और मुंबई पर हमला करने वाले आतंकवादियों को भारत लाया था। 
 21 जून 2012 को सऊदी अरब से भारत लाए गए जुंदाल ने यह भी कबूल किया है कि मुंबई हमलों के दौरान वो कराची स्थित कंट्रोल रूम में मौजूद था। जुंदाल ने यह भी बताया है कि हफीज सईद भी कराची के कंट्रोल रूम में मौजूद था।
sabhar dainikbhaskar.com

नामधारी और दो संपादकों की पेशी साकेत कोर्ट में, अदालत में मीडिया का जमावडा

नई दिल्ली। न्‍यूज चैनल जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया को बुधवार दोपहर को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभवत पुलिस अदालत से दोनों की रिमांड मांग सकती है। दिल्‍ली पुलिस ने दोनों को मंगलवार रात को उद्योगपति और कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल से कथित तौर पर 100 करोड रुपए की उगाही का प्रयास करने के आरोप में गिरफ़तार किया गया है।
उधर, लिकर बैरन पोंटी चड्ढा और उनके भाई हरदीप चड्ढा के दोहरे हत्‍याकांड के सिलसिले में अरेस्‍ट उत्‍तराखंड अल्‍पसंख्‍यक आयोग के बर्खास्‍त चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी को भी साकेत कोर्ट में ही पेश किया जाएगा। उनकी पांच दिन की रिमांड अवधि आज पूरी हो रही है। दोनों मामलों की सुनवाई मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट गोमती मनोचा की कोर्ट में होगी।
इन दोनों बडे मामलों पर मीडिया की नजर बनी हुई है। सुबह 10 बजे से ही साकेत कोर्ट में मीडिया का जमावडा लगा हुआ है। अदालत परिसर के बाहर चैनलों की ओबी वैनों का भी तांता लगा हुआ है।
sabhar dainikbhaskar.com

मुलायम सिंह यादव बने भगवान, अलीगढ़ में बन रहा मंदि‍र

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मायावती की प्रतिमाओं के बाद अब जल्द ही मुलायम सिंह यादव का मंदिर नजर आएगा। मंदिर में मुलायम देवता की तरह विराजमान रहेंगे और सुबह शाम उनकी आरती होगी लोगों में उनके नाम का प्रसाद बंटता दिखेगा। अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के एक नेता ने सपा मुखिया का मंदिर बनाना शुरू कर दिया है। शिलान्यास हो गया है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
समाजवादी पार्टी के नेता राजेश सैनी अलीगढ़ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का मंदिर बना रहे हैं। राजेश ने बताया कि पिछड़ों और दलितों के लिए नेताजी ने जितना काम किया है, उसे देखकर उसने उनका मंदिर बनाने की सोची। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। मंदिर की जमीन प्रहलाद सैनी, चंद्रपाल सैनी, राम प्रसाद सैनी, ओमप्रकाश सैनी और बंटी सैनी ने दान दी है, जबकि उनके समर्थक निर्माण कार्य के लिए पैसा जुटा रहे हैं। जिले के धानीपुर के पास नगला माली में मुलायम सिंह के 74वें जन्मदिन के दौरान 22 नवम्बर को मंदिर का शिलान्यास किया गया। 
राजेश सैनी के अनुसार यह मंदिर 10 बाइ 12 फुट का होगा। इसमें सपा मुखिया की 5 फुट ऊंची प्रतिमा रखी जाएगी। एक साल के अंदर ये मंदिर बना दिया जाएगा। राजेश ने बताया कि इसे बनाने में करीब 10 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है। उनकी कोशिश है कि अगले साल 22 नवम्बर को सपा मुखिया के 75वें जन्मदिन के मौके पर ये मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाए।
उधर राजेश सैनी के इस कदम का सपा की अलीगढ़ यूनिट विरोध कर रही है। सपा के जिलाध्यकक्ष रक्षपाल सिंह के अनुसार जीवित सपा नेताओं की प्रतिमा स्थाधपित करना या उनके नाम पर मंदिर बनाना पूरी तरह से समाजवाद की विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आदेश आता है तो वह इस मामले में अपनी एक रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय भेजेंगे। 
सपा की तरफ से अभी तक इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। सैनी के अनुसार न तो वह इस कार्य में पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही सरकारी जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, कोई उनके निर्णय का विरोध कैसे कर सकता है? अभी तक दक्षिण भारत में राजनेताओं और फि‍ल्म स्टार्स का मंदिर बनाने का चलन रहा है। अगर मुलायम सिंह यादव का मंदिर अलीगढ़ में बन जाता है तो उत्तर भारत में यह ऐसा पहला मंदिर होगा।
sabhar dainikbhaskar.com

शुक्रताल:- गंगा में लगायी हजारों श्रद्धालुओं ने डूबकी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। कार्तिक गंगा स्नान के पावन पर्व पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर आज हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगायी।

कार्तिक गंगा स्नान पर जहां देश के अन्दर हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, इलाहाबाद, उज्जेन, इन्दौर सहित स्नानों पर देश विदेश से आये लाखों श्रद्धालुओं ने डूबकी लगा अपने दुःखों का कष्ट दूर किया वहंीं जनपद के सुप्रसिद्ध धर्मनगरी शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जनपद के अलावा अन्य मेरठ, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर सहित विभिन्न जनपदों सहित प्रदेश के विभिन्न कोनों से लोगों का पिछले कई दिनों से आने शुरू हो गया था तथा शुक्रताल में स्थित बाहर से आये श्रद्धालुओं के कारण धर्मशालाओं व होटलों में पैर रखने की जगह नहीं थी। तीर्थ नगरी शुक्रताल में पूरी तरह भजन व कीर्तन होते रहे जिस कारण तीर्थनगरी शुक्रताल देर रात से ही भजनों व कीर्तनों की आवाज से गुंज गयी। श्रद्धालु भी ढोल नगाडों की थाप पर खूब नाचे। आज सुबह सूरज की किरण निकले के साथ ही कई हजार श्रद्धालुओं ने गंगा के में डूबकी लगायी।
कच्चा घाट होने से पानी हुआ दूषित-
ज्ञात हो कि शुक्रताल गंगा घाट कच्चा होने के कारण तथा पिछले एक सप्ताह से चल रहे गंगा स्नान के चलते इन दिनों गंदगी का सम्राज्य बना हुआ है। गंगा नदी में फैक्ट्रियों के दूषित  पानी छोडे जाने के कारण नदी का पानी दूषित हो रहा है। इसके साथ साथ शुक्रताल में गंगा नदी पर बने श्मशान घाट पर क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने परिजनों के शव का अन्तिम संस्कार किया जाता है और मृतकों के परिजनों द्वारा उनके शवों को अर्द्धजली अवस्था में व चिता की राख को भी गंगा नदी में बह दिया जाता है जिसके कारण भी गंगा नदी प्रदूषित हो रही है।

राजनीतिक दबाव में हुई संपादकों की गिरफ्तारी: जी ग्रुप

नई दिल्ली। जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया की गिरफ्तारी पर जी न्यूज ने कड़ा एतराज जाहिर किया है। जी न्यूज की मानें तो ये सब कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के इशारे पर राजनीतिक दवाब में किया गया है। जिंदल ने स्टिंग की सीडी जारी कर जी न्यूज के संपादकों पर कोयला घोटाले की खबरें रोकने के बदले 100 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। सीएफएसएल जांच में सीडी सही पाई गई जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने दोनों संपादकों को गिरफ्तार कर लिया।
अपने दो संपादकों के बचाव में जी ग्रुप आज पूरी ताकत के साथ सामने आया। जी न्यूज की मानें तो दिल्ली पुलिस ने संपादक सुधीर चौधरी और समीर अहलुवालिया की गिरफ्तारी राजनति दबाव में की है। दिग्विजय सिंह, रमन सिंह और अर्जुन मुंडा के जरिए दवाब डाला गया है। जाहिर है, जी न्यूज ये साबित करना चाहता है कि संपादकों की गिरफ्तारी के पीछे कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के सियासी रसूख का बड़ा रोल है।
हालांकि इस मामले में जी न्यूज ने बीजेपी के मुख्यमंत्री रमन सिंह और अर्जुन मुंडा को भी लपेटे में लिया है लेकिन उसने सवालों के घरे में सीधे-सीधे नवीन जिंदल को खड़ा करने की कोशिश की है। जी न्यूज ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कई और सवाल खडे़ किए हैं। जी न्यूज का आरोप है कि जब मामला कोर्ट में है तो गिरफ्तारी क्यों की गई? संपादक जांच में सहयोग कर रहे थे तो उन्हें अरेस्ट क्यों किया गया? एफआईआर 2 अक्तूबर को दर्ज की गई तब गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? सीडी 5 घंटे की थी तो मीडिया को 15 मिनट का फुटेज क्यों दिखाया गया?
राजनीतिक दबाव में हुई संपादकों की गिरफ्तारी: जी ग्रुप
जी न्यूज का आरोप है कि जिंदल रिश्वत देकर कोयला घोटाले में अपनी भूमिका से जुड़ी खबरों का प्रसारण रुकवाना चाहते थे और जिंदल ने जो सीडी दिखाई, वो मूल बातचीत की रिकॉर्डिंग में छेड़छाड़ करके तैयार की गई है। जिंदल ग्रुप और जी ग्रुप के आरोपों के बीच मामला अदालत तक पहुंच गया है। जहां आज जी न्यूज के संपादकों की पेशी होनी है और जहां दूध का दूध और पानी का पानी होना है।
sabhar IBNkhabar.com