Pages

Tuesday, February 26, 2013

इस साल रेलवे में बंपर नौकरी !

नई दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने इस साल डेढ़ लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2013-14 का रेल बजट पेश करते हुए बंसल ने कहा कि इस वर्ष 1.52 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे जिसमें 47,000 बैकलॉग वैकेंसी कमजोर वर्गो और विकलांग व्यक्तियों के लिए निर्धारित हैं.
गौरतलब है कि रेलवे में बड़े पैमाने पर आरक्षित कोटा के तहत विभिन्न वर्गों के पद खाली पड़े हैं. सिर्फ आरपीएफ में 12000 से ज्यादा पद रिक्त हैं. इसके अलावा ग्रुप सी और डी में कई साल से भर्ती नहीं होने से बड़ी संख्या में पद खाली हैं.
हालांकि पिछले बजट में भी एक लाख नौकरियां देने की घोषणा हुई थी लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के चलते रेलवे इस दिशा में कदम नहीं उठा पाया था. यही नहीं चालू वित्त वर्ष में जिन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू की गई वो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. चालू वर्ष में जोनल स्तर पर कुल 271 श्रेणी के 50515 खाली पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अभी तक कोई नियुक्ति नहीं हो सकी है. इसके अलावा केंद्रीय स्तर से भी 138 श्रेणी के कुल 26213 रिक्त पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है.
वैसे, रेलमंत्री की इस घोषणा को 2014 के लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
sabhar shinews.com

किसान सेना का होगा गठनः वीके सिंह

जातपात धर्म जाति भूलकर किसानों संगठित हो जाओ

मेरठ। अधिकार धरने पर किसानों को एकजुट करने के लिए एवं किसानों को उनके हकों की लडाई लडने तथा किसानों को उनका बकाया गन्ना मूल्य दिलाये जाने की मांग उठाने को पहुंचे अधिकार धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व सेनाध्यक्ष जरनल वीके सिंह ने किसान सेना बनाये जाने की बात कहते हुए किसानों को किसान सेना में बढ-चढकर हिस्सा लेने की अपील कर किसानों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ मजबूती के साथ अवाज उठाये।
पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने अधिकार धरने पर किसानों से खचाखच भरे कमीशनरी पार्क में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीएम सिंह आपके लिए लडाई लड रहा है। वीएम सिंह ने कोर्ट से आदेश लिया है। उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि किसानों को जात पात, धर्म जाति भूलकर एक हो संगठित हो जाना चाहिए। यदि आप एक नहीं हुए तो राजनेता आपको जातपात धर्म जाति के नाम पर बांटकर आपको लडाते रहेंगे और आपके हकों को डकारते जायेंगे। उन्होंने कहा कि आप संगठित हांेंगे तो आपको आपके हक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि किसान की कोई जात नहीं होगी कोई धर्म नहीं होता है किसान किसान है। चाहे वह छोटा हो या फिर बडा। उन्होंने कहा कि जब तक आप हाथ की मुठ्ठी की तरह संगठित होकर मजबूत नहीं बनते हो तब तक आपका अधिकार आपको नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप जायज मांग को लेकर लड रहे है। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों का यह हाल है तो इस देश का यही हाल रहेगा। उन्होंने कहा कि आपकी संगठित शक्ति कोई कम नहीं है। जिस दिन आपकी संगठित शक्ति सबके सामने आयेगी उस दिन आपका हक आपको मिल जायेगा।
वीएम सिंह ने हेलीकॉप्टर घोटाले पर बोलते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में 400 करोड रूपये खा गये। उन्होंने कहा कि पैट्रोल के दाम आज इसलिए बढ रहे है क्योंकि देश में रिलेयन्स के बंद पडे पैट्र®ल पम्प चालू हो जायें। उन्होंने सरकार से आहवान किया कि यदि सरकार जनता के लिए इतना सोचती है तो सरकार को टैक्स कम कर देना चाहिए महंगाई अपने आप कम हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि अब किसान सेना का बनाना जरूरी हो गया है। किसान सेना भ्रष्टाचार व अन्य किसानों के हकों के लिए काम करें।
उन्होंने कहा कि आज देश की फौज में 98 फीसदी लोग किसान है। उन्होंने कहा कि अगर आपको अपने लिए कुछ करना है तो ऐसे लोगों को सत्ता में लाना होगा जो आपके बीच से हो आपके बीच से चुनकर सांसद, विधायक बने हो जो आपके हकों की बात करते हो। उन्होंने कहा किसान तो बंजर भूमि को सोना बना देता है। ये किसानों की ही ताकत है। उन्होंने का कि सपने चाहे पूरे हो या ना हो परंतु संकल्प लेकर ही यहां से जाओ।
किसान सेना में होगी सबकी भर्ती
पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि किसान सेना का गठन कब किया जायेगा तो उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है जल्द ही किसान सेना का गठन किया जायेगा। जब उनसे पूछा गया कि किसान सेना के अंदर कि कैसे व्यक्तियों को भर्ती कियाा जायेगा तो उन्होंने कहा कि किसान सेना के अंदर सभी व्यक्तियों को भर्ती किया जायेगा चाहे वह पढा लिखा हो या ना हो हव किसानों के हितों की बात करने वाला तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लडने वाला हो।

Monday, February 25, 2013

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, लाखों रूपये की 146 पेटी अवैध शराब पकड़ी


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। हरियाणा से गन्ने से भरी टैªक्टर ट्राली मंे छिपाकर लाई जा रही 146 पेटी अंग्रेजी शराब सहित हरियाणा प्रान्त के सोनीपत निवासी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मंे सफलता प्राप्त की। उक्त टैªक्टर ट्राली बुढ़ाना बाईपास के समीप पकड़ी गई।
आबकारी विभाग के सिटी इंचार्ज रिजवान अहमद के अनुसार आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बुढ़ाना रोड बाईपास के समीप आ रही गन्ने से लदी टैªक्टर ट्राली में हरियाणा के सोनीपत जिले से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 146 पेटी बरामद की हैं। पुलिस ने मौके से तीन बदमाशांे को गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम पकडे़ गए बदमाशो से पूछताछ मंे लगी है।

बिजेन्द्र हलवाई के हत्यारे पुलिस ने दबोचे, तमंचे व कारतूस बरामद


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
रूपयों के लेन देन के चक्कर मंे की गई बिजेन्द्र पाल हलवाई हत्याकांड मंे उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब सिविल लाईन पुलिस ने दो हत्यारोपियों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर हत्या मंे प्रयुक्त तमंचे व कारतूस बरामद कर लिए जबकि एक हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है।
थाना सिविल लाईन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि 11 जुलाई 2012 की रात्रि लगभग नौ बजे कच्ची सड़क निवासी हलवाई बिजेन्द्र पाल की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। बिजेन्द्र पाल हलवाई की हत्या से क्षेत्र मंे सनसनी फैल गई थी। बिजेन्द्र हत्याकाण्ड पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था क्योंकि लगभग सात माह बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ मंे नहीं आ पा रहे थे। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने आदेश जारी किए थे कि लम्बित सभी मामलो का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। जिसके चलते सीओ सिटी संजीव वाजपेयी व एसओ सिविल लाईन कमल सिह यादव ने इस सम्बन्ध मंे की गई कार्यवाही के दौरान गत रात्रि इन्दिरा कालोनी निवासी सोनू पुत्र चन्द्रभान को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि उस पर बिजेन्द्र पाल के एक लाख नब्बे हजार रूपये कमेटी के पैसांे की देनदारी थी। इन पैसांे को हजम करने के लिए उसने इन्दिरा कालोनी निवासी किराये के शूटर अजय शर्मा व रवि पुत्र राजकुमार को पैंतालिस हजार रूपये सुपारी देकर बिजेन्द्र पाल हलवाई की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने शूटर अजय शर्मा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व खोखे बरामद किए हैं। एसएसपी ने सिविल लाईन पुलिस को गुडवर्क के लिए पांच हजार रूपये ईनाम की घोषणा की। प्रेसवार्ता में सीओ सिटी संजीव वाजपेयी, एसओ सिविल लाईन कमल यादव तथा एसओजी टीम के सदस्य मौजूद रहे।

मेलानी लाफनर ने जीता आईटीएफ टूर्नामेंट, आस्ट्रियाई खिलाड़ी ने दी यूक्रेन की वेरानिक को मात, डबल्स फाइनल में थाई जोड़ी विजयी

विजेताओं को राज्यमंत्री चितरंजन ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। 25000 डालर ईनामी आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के सिंगल्स फाइनल में आस्ट्रिया की मेलानी लाफनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए युक्रेन की वेरोनिका कपशे को मात दी। वहीं डबल्स फाइनल में थाईलैंड की निचा व थाईलैंड की ही पेंगतरन ने यूक्रेन की वेरानिका कपशे व पौलेंड की जुस्सायाना को टाईब्रेकर तक खिंचे सांस थाम देने वाले मुकाबले में 4-6, 6-3 तथा 10-8 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेताओं को राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप, सपा नेता वीरेन्द्र सिंह तथा एडीजी एनसीआर ओपी सिंह ने पुरस्कार राशि तथा ट्राफियां दी। सर्विसेज क्लब मैदान के खूबसूरत ग्रास कोर्ट पर आज सुबह महिला सिंगल्स के दोनों सेमीफाइनल खेले गये। पहले सेमीफाइनल में यूक्रेन की वरोनिका कपशे ने पिछली बार की विजतता तादेजा मैजरिक को एकतरफा मुकाबले में 6-4 व 6-2 से मात दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भी आस्ट्रिया की मेलानी लाफनर ने थाइलैंड की नोपावन को 6-1 व 6-2 से मात दी।
सर्विस क्लब मैदान पर भावना स्वरूप महिला टेनिस टूर्नामेंट के मैदान पर अंतिम दिन कई रोमांचक मैच देखने को मिले। कोर्ट नम्बर तीन पर हुए एकल सेमीफाइनल में स्लोवानिया की तदेजा मैजरिक को यूक्रेन की बेरोनिका कप्से की जोरदार भिडंत हुई जिसमें यूक्रेन की बेरोनिका ने तदेजा मैजरिक को 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में आस्ट्रिया की मेलानी कलपफेरनर ने थाईलैन्ड की नोपावन को 6-1, 6-2 से हराकर एकल फाइनल में प्रवेश किया। पफाइनल के एकल में आस्ट्रिया की मेलानी कलपफेनर ने यूक्रेन की बेरोनिका कप्से को हराकर एकल के पफाइनल में विजय प्राप्त की। पफाइनल डब्ल्स में थाइलैंड की नीचा व थाईलैंड की ही पेंगतरण एवं पोलैंड की जुत्स्याना व यूक्रेन की वोरेनिका कप्से के बीच समाचार लिखे जाने तक संघर्षपूर्ण मैच जारी था। अतिथियों राज्यमंत्राी चितरंजन स्वरूप, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, एडीजीपी एनसीआर ओपी सिंह, डा. कश्मीर सिंह, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक नितिन तिवारी आदि ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं नगद धनराशि भेट की। आज के मुकाबलों को देखने के लिए सर्विस क्लब में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा मौजूद रहे। आयोजन समिति के सचिव रविन्द्र चौधरी के अलावा डा. राजेश गर्ग, आलोक स्वरूप, अजय पालीवाल, अमरीश जैन, अमित प्रकाश, समर्थ प्रकाश, अवध्ेश गोपाल, अशोक अग्रवाल, भारत भूषण गर्ग, अजय अग्रवाल, गौरव स्वरूप, केपी सिंह, नीरज कुमार, प्रमोद कुमार, राघव स्वरूप, रमेश चंद गुप्ता, सतीश गोयल, सुनील सिंघल, गिरीश अग्रवाल, अक्षय कुमार, अजय जैमिनी, अशरफ शरीफ खान, महेश कुमार, रजनीश अग्रवाल, एके आत्रेय, अशोक सरीन, भीम सिंह, डा. अनिल सिंह, डा. देवंेद्र मलिक, डा. जेएस तोमर, डा. एसएन गौड, डा. हेमन्त, डा. मनोज काबरा, डा. विनीत मनोचा, जावेद कमर, लव गर्ग, मनु मलिक, ओमकार राणा, प्रेम कुमार, राकेश राज, डा. वशिष्ठ भारद्वाज, डा. संजीव, विजय वर्मा, पीटीआई अक्षय चौधरी, योगेंद्र मलिक मौजूद रहे।

गन्ना बकाया की मांग को लेकर मेरठ कमिश्नरी घेरेंगे किसान

मंगलवार से किसान मजदूर संगठन के बैनर तले होगा आंदोलन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। केन्द्र सरकार द्वारा रंगराजन कमेटी की रिपोर्ट सही तरह से लागू नहीं करने एवं राज्य सरकार द्वारा उच्च एवं उच्चतम न्यायालयों के आदेशों के बावजूद गन्ना किसानों को उनका बकाया न दिलाये जाने पर मंगलवार 26 फरवरी से मेरठ कमिश्नरी पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन करने जा रहा है। जिसमें जनपद के सैंकड़ों किसान भी अपने मवेशियों के साथ भागेदारी करेंगे।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के ढुलकुल रवैये के कारण किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। किसानों के लिए यह वक्त अपने खेतों में काम करने का था लेकिन अपने हकों पर डाका पड़ता देख किसान मेरठ में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने जा रहे हैं। केन्द्र सरकार चीनी मिल स्वामियों के हित पूरे करने में लगी हुई है और रंगराजन कमेटी की रिपोर्ट को धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से लागू करना चाहती है जो केन्द्र सरकार ने दिल्ली में चार दिसम्बर को जंतर मंतर पर हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के विशाल प्रदर्शन को देखते हुए रोक दी थी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर चेताया था कि अगर दो हफ्ते में कोर्ट के आदेशों का पालन राज्य सरकार नहीं करा पाई तो किसानों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा दायर किये गये वादों का निस्तारण करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने दो अलग-अलग आदेश कर किसानों के हितों की रक्षा की थी। मगर राज्य सरकार ने अदालत के आदेशों का पालन नहीं किया। 29 अगस्त 2011 को लखनऊ बैंच ने आदेश दिया था कि वर्ष 2009-10 के लिए किसानों को 260 रुपये प्रति कुंतल की दर से भुगतान किया जाये। ज्ञात रहे कि उक्त वर्ष गन्ना किसानों को अलग-अलग रेट दिया गया था। किसानों को 185 रुपये प्रति कुन्तल से 290 रूपये प्रति कुन्तल तक गन्ना रेट प्राप्त हुआ था। ऐसे मंे जिस भी किसान को जिस पर्ची पर 260 रूपये प्रति कुन्तल से कम रेट मिला उतने अंतर का भुगतान किसानों को किया जाये। दूसरा आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि चौदह दिनों में भुगतान न दिये जाने पर गन्ना किसानों को पन्द्रह फीसदी ब्याज दिया जावे। सरकार दोनों आदेशों की तामील नहीं करा पाई है।
गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर अरबों रूपया बकाया है उनका लाखों करोड़ों का भुगतान रोका हुआ है। ऐसी विभिन्न मांगों के साथ किसान मेरठ कमिश्नरी का घेराव कर लम्बा आंदोलन चलाने को तैयार है। इस आंदोलन में किसान नेता सरदार वीएम सिंह के नेतृत्व में किसान लम्बी लड़ाई लड़ने के मूड़ में है। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी किसान आंदोलन में शिरकत करेंगे।। समाजसेवी अन्ना हजारे के भी आंदोलन में आने की संभावना है।
जनपद से युवा नेता विकास बालियान, डा. उदयवीर सिंह, श्यामलाल सिंह चेयरमैन, राजेन्द्र सिंह कामरेड, चौ. धर्मवीर राठी, चौ. तेजराम राठी आदि सैंकड़ों किसानों के साथ मेरठ कूच करेंगे।

दो बेटियों के साथ आत्मदाह किया


बिहार | बिहार के बेगूसराय जिले में अपने शराबी पति के व्यवहार से तंग आकर एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्मदाह कर लिया. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि मृतकों में बाबा टोला निवासी कपिलदेव चौधरी की पत्नी उषा देवी (35) और उनकी दो पुत्रियां सोनाली (7) और दो माह की सरस्वती शामिल हैं. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्मोर्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद से चौधरी फरार है.
sabhar pradeshtoday

नही बढेगा रेल किराया ।


नई दिल्‍ली | वित्‍त वर्ष 2013-14 के रेल बजट को पेश किए जाने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और सभी लोग इस बात को जानने के लिए काफी उत्‍सुक हैं कि क्‍या इस बार के बजट में उन पर रेल यात्रा के मद में और भार बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार, इस बार रेल बजट में रेलवे किराया सीधे बढ़ने के आसार नहीं हैं। इसे यात्रा के विभिन्‍न मदों से जोड़कर बढ़ाया जाएगा। हालांकि, यह मामूली ही होगी। ज्ञात हो कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने करीब दो माह पहले ही रेलवे की खस्‍ता वित्‍तीय हालत का हवाला देकर रेल किराये में करीब 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
जानकारी के अनुसार, रेल टिकट के दलालों पर अंकुश के लिए इसे आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। वहीं, रेलवे टिकट पर बार कोडिंग की भी तैयारी की जा रही है। ताकि इसकी दलाली कम से कम हो सके और इसका दुरुपयोग न हो। इसके अलावा, 800 रेलवे स्‍टेशन पर पे और यूज टॉयलेट बनाने की तैयारी है। करीब पांच रुपये में रेल यात्री इसका लाभ ले सकेंगे।
इसके अलावा, रेल बजट में सफाई और महिला सुरक्षा पर जोर रहेगा। फ्यूल एडजस्‍टमेंट चार्ज के साथ साथ दूसरे सरचार्ज लगाए जा सकते हैं। इस बार रेल बजट में संभावना है कि कई नई ट्रेनों को चलाए जाने की घोषणा की जाएगी। वहीं, रेलवे के सर्वर को सेटेलाइट से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में रेल यात्रियों को टिकट बुक कराने में सहूलियत होगी। गौर हो कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल मंगलवार को संसद में रेल बजट पेश करेंग
sabhar pradeshtoday

मास्टर विजय के धरने को सत्रह वर्ष पूरे, लिम्बा बुक के नये संस्करण में मास्टर का धरना हुआ अंकित

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  भ्रष्टाचार एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध गत 17 वर्षाे से लगातार धरनारत् मास्टर विजय सिह के धरने को लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस ने अपने 2013 के सस्करण में भी दर्ज किया। इससे पूर्व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस ने उक्त अहिंसात्मक धरने को सन् 2011 में दर्ज किया था। लिमका बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा जारी प्रमाण पत्र मास्टर विजय सिह को कोरियर से मिला है। इस अहिंसात्मक धरने को 17 वर्ष मंगलवार (आज) को पूरे हो रहे हैं। 
ज्ञात रहें भ्रष्टचार और भूमाफिआयों के विरूद्ध मास्टर विजय सिह गांधीवादी धरना 26 फरवरी 1996 मंे शुरू हुआ था। धरने के माध्यम से मास्टर विजय सिह की मांग थी कि उनके गांव की लगभग डेढ़ सौ करोड़ रूपये की चार हजार बीघे सार्वजनिक भूमि भूमाफियाओं से कब्जामुक्त कराकर प्रशासन उसे सार्वजनिक कार्याें हेतु अथवा गरीबों की सहायतार्थ बांटने की मांग को लेकर बैठे हुए है। मास्टर विजय सिह का मानना है कि प्रदेश के लगभग सभी गांव एवं शहरांे में इस तरह की जमीन काफी मात्रा में है जो भ्रष्टाचार के तहत भ्रष्ट अधिकारियों व नेताआंे की मिलीभगत से अवैध कब्जे की शिकार हो गयी है। आज भी जनपद शामली एवं मुजफ्फरनगर में लगभग सात लाख बीघे भूमि पर अवैध कब्जा है। जिससे कब्जा हटवाने की मांग लगातार उठती रही है। मास्टर विजय सिंह के प्रकरण में अभी तक 3200 बीघे भूमि पर अवैध कब्जों की पुष्टि विभिन्न जांचों में हो चुकी है तथा तीन सौ बीघे भूमि अवैध कब्जे से मुक्त भी कराई जा चुकी है। चौबीस घंटे सर्दी, गर्मी बरसात में चल रहे मास्टर विजय सिह के धरने के परिणाम स्वरूप एक सौ छत्तीस मुकदमे दर्ज कराये गये तथा इक्सायी हजार रूपये राजकोष में जमा हुए शेष भूमि को कब्जा मुक्त कराने हेतु उक्त अहिंसात्मक संघर्ष जारी है। हालांकि आर्थिक तंगी एवं असुरक्षा के कारण उक्त 136 मुकदमों की पैराकारी बाधित है।
दिनंाक 28 अप्रेल 2012 को मास्टर विजय सिह ने लगातार उन्नीस दिनों की पद यात्रा कर उक्त प्रकरण में प्रदेष के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से लखनऊ में भेज की थी। जिसमें उन्होने अपने गांव एवं प्रदेश के अन्य समस्त गांवो की सार्वजनिक भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की थी। जिस हेतु माननीय मुख्यमंत्री ने एक जांच समिति गठित की थी।
मंगलवार 26 फरवरी को मास्टर विजय सिह को कलक्टेªट में धरना देते हुए 17 वर्ष पूरे हो रहे हैं। जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस अपने संस्करणों में दर्ज कर चुका है।

पीएफ पर ब्याज दर में बढ़ोतरी

नई दिल्ली: देश के करीब पांच करोड़ कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने सौगात दी है.ईपीएफओ ने अपने पांच करोड़ अंशधारियों को पीएफ जमा पर वित्त वर्ष 2012-2013 के लिए 8.05 फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया है. अब तक पीएफ खाते पर 8.25 फीसदी ब्याज मिल रहा था. यानी इस साल से आपको पीएफ खाते में जमा राशि पर चौथाई फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. 
 
ईपीएफओ के आकलन के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में 8.5 फीसदी ब्याज देने पर भी उसके पास 4 करोड़ 13 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि उपलब्ध रहेगी. ईपीएफओ ने जो नोट तैयार किया था, उसमें वित्त वर्ष 2012-13 के लिए साढ़े आठ फीसदी ब्याज को व्यावहारिक बताया गया था. 
 
ईपीएफओ का फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में इसी नोट के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के लिए साढ़े आठ फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया गया. वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद ब्याज दर पर सरकार अधिसूचना जारी करती है. हालांकि ईपीएफओ साल की शुरूआत में ब्याज दर की घोषणा करता है लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है.
sabharshrinews

दिल्ली में दो संदिग्ध बैग मिले,एक में विस्फोटक

नई दिल्ली : दिल्ली के अलग-अलग दो इलाकों में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. पहला संदिग्ध बैग कैंट इलाके में स्थित बेस हॉस्पिटल के पास मिला, जिसमें विस्फोटक भरा था, इसे डिफ्यूज कर दिया गया. वहीं दूसरा संदिग्ध बैग ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में मिला. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस बैग में किसी तरह का विस्फोटक नहीं था. जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने इस बात की पुष्टि की.
वहीं दिल्ली के कैंट इलाके में स्थित बेस हॉस्पिटल के पास विस्फोटक से भरा बैग को एक बाइक सवार फेंक कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील किर दिया. ये खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ता और एनएसजी की टीम मौके पर पहुंच गई और बम को डिफ्यूज कर दिया. अभी तक उस बाइक सवार के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.
पुलिस छानबीन में जुट गई है. पिछले हफ्ते में हैदराबाद में हुए बम धमाके के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां बिल्कुल सतर्क हो गई है.
sabhar shrinews.com

NOKIA लाया 4 सस्ते नए मोबाइल


बार्सिलोना : नोकिया ने आज चार नए हैंडसेट पेश किए। इनमें उसका सबसे सस्ता मोबाइल फोन भी है जिसकी कीमत 15 यूरो यानी लगभग 1,100 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया है जिसके जरिये वह अपनी वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों सैमसंग और एप्पल से गंवाई गई बाजार हिस्सेदारी को वापस पाने का इरादा रखती है। नोकिया 105 अभी तक कंपनी का सबसे सस्ता हैंडसेट है जिसकी कीमत 15 यूरो है। कलर स्क्रीन वाले इस हैंडसेट में एफएम रेडियो और डस्ट प्रूफ कीपैड है। भारत में नोकिया के सबसे सस्ते हैंडसेट का दाम 1,250 रुपये है।
नोकिया के अध्यक्ष एवं सीईओ स्टीफन इलाप ने कहा कि आज की पेशकश हमारी अपने उपकरणों और सेवाओं के पोर्टफोलियो के विस्तार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा मकसद दुनिया में लोगों और कारोबार जगत की जरूरतों को पूरा करने का है। खासकर भारत जैसे बाजार में नोकिया सस्ते हैंडसेट के मामले में पिछड़ रही है। भारतीय बाजार मुख्य रूप से फीचर्स फोन का बाजार है जिसकी हिस्सेदारी करीब 94 प्रतिशत है। उद्योग की रिपोर्ट के अनुसार नोकिया बाजार में सबसे आगे हैं, लेकिन सैमसंग और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियां उसे टक्कर दे रही हैं।
नोकिया ने एक बयान में कहा कि नोकिया 105 15 यूरो में उपलब्ध होगा। 2013 की पहली तिमाही में उसे पेश किया जाएगा और धीरे-धीरे यह हैंडसेट चीन, मिस्र, भारत, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, रूस, वियतनाम तथा अफ्रीका, पश्चिम एशिया, एशिया प्रशांत तथा यूरोप के अन्य बाजारों में बिकने लगेगा। नोकिया का एक अन्य हैंडसेट 301 सस्ती दर पर इंटरनेट तथा ईमेल सुविधा प्रदान करेगा। इसका दाम 65 यूरो यानी 4,600 रुपये रहने की उम्मीद है। नोकिया 301 2013 की दूसरी तिमाही से उपलब्ध होगा। यह अफ्रीका, भारत, यूरोप, एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया तथा लातिनी अमेरिका जैसे 120 देशों में उपलब्ध होगा। इलाप ने कहा कि उचित मूल्य पर बेहतर अनुभव की पेशकश के जरिये हम सस्ते मोबाइल उपकरण बाजार में नई प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे।
नोकिया ने लूमिया 720 और लूमिया 520 के साथ अपनी लूमिया श्रृंखला का भी विस्तार किया है। कंपनी ने यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ये हैंडसेट पेश किए। लूमिया 520 नोकिया का सबसे सस्ता विडोज फोन 8 स्मार्टफोन होगा। इसका दाम 139 यूरो होगा। पहली तिमाही में यह फोन हांगकांग, वियतनाम तथा दूसरी तिमाही में यूरोप, एशिया, लातिनी अमेरिका में उपलब्ध होगा। नोकिया लूमिया 720 हाईएंड कैमरा के साथ है। इसके साथ नोकिया म्यूजिक एप्लिकेशन भी मिलेगी। इसका दाम 249 यूरो होगा। पहली तिमाही में यह हैंडसेट हांगकांग, वियतनाम तथा सिंगापुर और दूसरी तिमाही में चीन, यूरोप, एशिया, अफ्रीका तथा भारत में उपलब्ध होगा।
sabhar pradesh today

Wednesday, February 20, 2013

देशव्यापी हडताल से आम जनजीवन प्रभावित

यात्रियों को करना पडा भारी दिक्कतों का सामना, बैंक उपभोक्ता भी परेशान, एटीएम के सामने खडे रहे लाईन लगाकर

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  देशभर में बैंककर्मी व रोडवेजकर्मी आज से दो दिन की ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल पर चले गये है। जिस कारण यात्रियों को दिनभारी दिक्कतों का सामना करते देखा गया है। यात्रियों को रोडवेज बस स्टैण्ड पर बसों के इंतजार में खडे दिखायी दिये। वहीं दूसरी ओर बैंकों की हडताल से आमजन सहित व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा। सुबह से ही उपभोक्ताओं को एटीएम के बाहर लाईन लगाकर एटीएम से पैसे निकाने को विवश है।
उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मियों द्वारा पूर्व में ही दो दिवसीय हडताल का आहवान किया गया था। बैंक कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपनी पूर्व घोषित हडताल के अनुसार आज सेे दो दिवसीय हडताल पर चले गये। जबकि रोडवेजकर्मी भी देशभर सहित जनपद मुजफ्फरनगर में अपनी बसों को रोडवेज बस स्टैण्ड पर खडी कर महंगाई के विरोध में दो दिवसीय हडताल पर पहुंच गये। जिस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। यात्रियों को रोडवेज बस स्टैण्ड पर बसों के इंतजार करते देखा गया। रोडवेजकर्मियों की मांगे तो सरकार द्वारा रोडवेज बसों को मिलने वाले डीजल में सब्सिडी को खत्म कर दिया है जिस कारण रोडवेज बसों को जो डीजल दिया जा रहा है वह रोडवेज के सरकारी पम्पों से आम डीजल पम्पों की अपेक्षा 11 रूपये महंगा दिया जा रहा है। जबकि यदि रोडवेज बस चालक अपनी बसों किसी अन्य डीजल पम्प से डीजल भराते है तो उन्हें 11 रूपये डीजल सस्ता मिलता है। रोडवेज बस परिचालकों का कहना है कि यदि  सरकार द्वारा सब्सिडी खत्म कर दी जाती है और सरकार सब्सिडी वापिस नहीं लेती है तो रोडवेज बसों में वर्तमान में जिस स्थान का का 30 रूपये किराया बैठता है वहां का सरकारी डीजल पम्पों से डीजल बसों में भरवाकर 100 रूपये किराया यात्रियों से वसूलना पडेगा जो सीधे सीधे यात्रियों की जेब पर डांका होगा। रोडवेजकर्मी अपनी मांगे न माने जाने तक रोडवेज बसों को सडकों पर नहीं चलायेंगे और वह हडताल पर रहेंगें। वहीं दूसरी ओनई दिल्ली (एसएनएन) रू देश भर में आज से मजदूर संघ और ट्रेड यूनियन दो दिनों की हड़ताल पर हैं. सरकार और ट्रेड यूनियनों के बीच बातचीत बेनतीजा होने के बाद हड़ताल के फैसले को जारी रखा गया है.
देश के करीब ढाई करोड़ कर्मचारी अगले 48 घंटे के लिए हड़ताल पर चले गए हैैं। इससे बैंक से लेकर उद्योग धंधे तक ठप होने की आशंका हैै।
वहीं इस हड़ताल का असर आज सुबह से ही दिखना शुरू हो गया है।ैजहां एक तरफ पहले से ही देश की अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त है, वहीं दो दिनों की इस हड़ताल से 20 हजार करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है। इस हड़ताल से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक असर पड़ेगा।
सरकारी बैंकों के कर्मचारी भी हड़ताल में हैं। इस वजह से उन लोगों को भी परेशानी हो रही हैए जिन्हें पैसे की जरूरत है। हड़ताल के चलते एटीएम में पैसे मंगलवार को ही डाले गए थे। अब दो दिनों तक एटीएम में पैसे नहीं डाले जाएंगे। यही वजह है कि ज्यादातर एटीएम में या तो पैसे खत्म हो गए हैं या उनके बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई है।  
मुजफ्फरनगर में रोडवेज बसों के बंद होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए या तो डेगामार वाहनों में यात्रा करनी पडी या फिर स्टेशनों पर घंटों तक खडे होकर टेªनों के आने का इंतजार करना पडा।
बैंकों की हड़ताल से मुजफ्फरनगर में करोड़ रूपए का व्यवसाय प्रभावित होगा। बस स्टैण्ड के बंद रहने की वजह से यहां लोगों को काफी ज्यादा दिक्कीतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में सरकारी बैंक पूरी तरह से बंद हैं।
हडताल से सब्जियां भी होगी महंगी
मुजफ्फरनगर।
महंगाई की चिंता सभी को है और श्रमिक संगठनों की हड़ताल से वस्तुओं की आपूर्ति गड़बड़ाने से महंगाई और बढ़ सकती है। देशव्यापी इस हड़ताल से बैंकिंग, बीमा और ट्रांसपोर्ट जैसे सेवा क्षेत्र पर ज्यादा असर पड़ा है. साथ ही औद्योगिक उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। यहां तक कि सब्जियों की आवाजाही प्रभावित होने से कृषि क्षेत्र पर भी असर होगा। फल और सब्जियां यदि तुरंत मंडी तक नहीं पहुंचती हैं, तो इनके खराब होने का जोखिम है। हडताल से अगर 30 से 40 फीसदी दैनिक कारोबार का नुकसान होता है। जिसका सीधा असर आम जनता पर ही पडता है।
 

मेरठ में होगा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर 26 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरनाः विकास बालियान

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी चीनी मिलों द्वारा किसानों का वर्ष 2009-10 के बकाया गन्ना मूल्य दिलाय जाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए और हाईकोर्ट के आदेश लागू कराने हेतु 26 फरवरी से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान ने बताया कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह की इलाहाबाद की लखनऊ हाईकोर्ट बैंच में की गई अपील पर बैंच ने दिनंाक 31.08.2011 को फैंसला सुनाया था कि वर्ष 2009-10 में जिस किसान को 260 रूपये प्रति कुन्तल से कम चीनी मिलों ने गन्ने का भुगतान किया है। उन्हें अन्तर मूल्य भुगतान तत्काल दिलाया जावे। साथ ही लखनऊ बैंच ने 06 अगस्त 2012 को वीएम सिंह की याचिका पर फैंसला देते हुए कहा कि किसानों को अगर 14 दिन के अंदर उनकी गन्ना फसल का भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें 15» ब्याज दिया जाये। ये दोनों आदेश जो लगभग 50 हजार गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने वाले है। राज्य सरकार इन्हें अब तक लागू नहीं करा पायी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने 29 जनवरी 2013 को प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा था कि अगर ये दोनों आदेश दो हफ्ते के अंदर लागू नहीं होते तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन अपने मुखिया सरदार वीएम सिंह पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह और दूसरे नेताओं के साथ मेरठ कमिशनरी पर 26 फरवरी से धरने पर बैठ जायेगा। इसी के अन्तर्गत सरकार पर दबाव बनाने के लिए और हाईकोर्ट के दोनों आदेश लागू कराने के लिए 26 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा।

भारत बंद : नोएडा में तोड़फोड़, आगजनी

नोएडा: ट्रेड यूनियनों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन दिल्ली से सटे नोएडा में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने यहां कई फैक्टरियों में तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने पहले फैक्टरियों में तोड़फोड़ शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें काबू में करने के लिए उनपर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. इसके बाद आग पर काबू करने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड को भी इन लोगों ने नहीं बख्शा और तोड़फोड़ जारी रखी.
नोएडा के फेज-2 में हड़ताली कर्मचारियों ने एक कंपनी के दफ्तर में तोड़फोड़ की और कंपनी की खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. वहीं सेक्टर 82-83 में भी प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक वारदात की खबरें आई हैं. वहां एक होजियरी फैक्ट्री में प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने तोड़फोड़ की और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों की हिंसा को देखते हुए गाजियाबाद और मेरठ से पुलिस बुलाई गई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां भी दागी हैं.
sabhar shrinews.com

पेपर मिल मालिकों ने शराब के नशे मंे धुत्त होकर लैबर ठेकेदार को बंधक बनाकर पीटा

मीडिया से घबराये कोतवाल ने ठेकेदार को थाने के पीछे रास्ते से निकाला

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शराब के नशे में धुत होकर पेपर मिल मालिकों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मिल में काम कर रहे मजदूरों व लैबर ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर हथियारों के बल पर लैबर ठेकेदार को बंधक बनाकर  मारपीट कर थाना पुलिस से सांठगांठ कर लैबर ठेकेदार को थाने में बंद करा दिया। जबकि थानेदार द्वारा मीडिया के दबाव के चलते लैबर ठेकेदार को मंडी कोतवाली के पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित जानसठ रोड पर एक पेपर मिल में संदीप उर्फ भूरा पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर व रमेश शर्मा निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर ने रिवाइंडर का ठेका लिया हुआ है। संदीप उर्फ  भूरा व  रमेश ठेकेदार मजदूरों से कागज को रिवाईन्ड का काम कराते है। संदीप उर्फ  भूरा ने बताया है कि मिल के कार्यालय में मिल मालिक रोजाना शराब पीते है। बीती रात भी मिल मालिकों ने रोजाना की भांति शराब का नशा कर मिल में अंदर गये जहां पर कुछ फटा हुआ पेपर पडा हुआ था जिसे देखकर रिवाइंडर का काम कर रहे ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा की लैबर के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए  ठेकेदार संदीप को बुलाने की धमकी दी। लैबर द्वारा ठेकेदार संदीप को फोन कर मिल में बुला लिया। ठेकेदार संदीप के मिल में आते ही मिल मालिकों ने ठेकेदार संदीप के साथ भी गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। लेकिन जब ठेकेदार ने मारपीट का  विरोध किया तो और कहा कि यदि तुम्हें हमारा काम पसंद नहीं है तो हमारा हिसाब कर दो ताकि लेबर का पेमेंट किया जा सके। जिस पर मिल मालिक क्रोधित हो गये और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही मिल में मौजूद लैबर मिल के बाहर आ गयी। मिल मालिकों द्वारा फायरिंग करने पर ठेकेदार संदीप ने तुरंत 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय मिल मालिकों के कुछ बदमाश एक गाडी में बैठकर मिल में आये और आते ही उन्होंने ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा को मिल के अंदर खिंच लिया तथा उसको बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद देर से पहुंची पुलिस ने मिल मालिकों के साथ मिल के दफ्तर में अंदर बैठकर सांठगांठ कर पुलिस ने ठेकेदार संदीप की कोई बात नहीं सुनी और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पूरी रात संदीप को थाने मंे बैठाये रखा। वहीं दूसरी ओर फायरिंग की आवाज सुनकर निकटवर्ती ग्राम शेरनगर में हडकम्प मच गया तथा दहशत फैल गयी। ग्राम शेरनगर के सैंकडों ग्रामीण एकत्रित होकर पेपर मिल पर पहुंच गये। लेकिन उस समय तक पुलिस ठेकेदार संदीप को लेकर थाने आ गयी थी। सुबह होने पर जब मीडिया को इस बात की खबर मिली तो मीडियाकर्मी थाने पहुंचे और कोतवाली नई मंडी से घटना के बारे में पूछताछ शुरू की तो मीडियाकर्मियों के दबाव में आकर कोतवाल घबरा गये और ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा को थाने के पीछे के रास्ते से बाहर निकाल दिया। ठेकेदार संदीप का कहना है कि मिल मालिकों ने अपने साथियों द्वारा की गयी मारपीट करते हुए उसकी रीड की हड्डी व छातीमें भी चोट पहुंचाई है तथा वह अब ठीक से खडा भी नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों की हडताल होने के कारण पीडित अपना मेडीकल नही करा सका। उधर समझौते के लिये भी दौड जारी है।

Sunday, February 17, 2013

विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि मेरठ से टपरी सहारनपुर के बीच जल्द से जल्द डबल लाईन का कार्य पूरा करवाया जाये। सुबह दिल्ली से अमृतसर को जोड़ने के लिए कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है। मेरठ मुजफ्फरनगर प्रतिदिन सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाये। मुजफ्फरनगर से लखनऊ के लिए केवल एक ट्रेन नौचंदी लिंक एक्सप्रेस है जिसमें बहुत ज्यादा भीड रहती है। जबकि सहारनपुर से रूडकी, नजीबाबाद होते हुए कई ट्रेने है। यदि आप लखनऊ चडीगढ ट्रेन नम्बर 12231, (12232) को वाया मेरठ मुजफ्रपफरनगर सहारनपुर होते हुए चला दे तो यात्रियों को बहुत ज्यादा सुविधा हो जायेगी। इंदौर-अमृतसर ट्रेन नम्बर 19325 को दिल्ली वाया मेरठ-मुजफ्फरनगर सहारनपुर को प्रतिदिन चलाया जाये क्योंकि वह सप्ताह में केवल एक दिन चलती है। इस दौरान राकेश त्यागी, स. बलविन्दर सिंह, प्रमोद जैन, अमित गुप्ता, मौ. दानिश कुरैशी, जयवीर, जमीर, पवन अग्रवाल, शिवकुमार सिंघल आदि मौजूद रहे।

कोर्ट भीगे होने के कारण आईटीएफ में नहीं हुए मैच, आयोजक ग्राउंड्समैन सहित मैदान सुखाते रहे


विदेषी खिलाड़ी जिम में करती रहीं कसरतें
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
सर्विस क्लब में आयोजित आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी आज बगैर किसी भी मुकाबले के चलता रहा। दूसरा दिन बीत जाने के बाद भी तेज धूूप नहीं निकलने के कारण आयोजकों के चेहरे पर लगातार चिंता बनी हुई है कि किस तरह से मैदान को एक हीझटके में सुखाकर मुकाबले के लिए तैयार किया जाये। मैदान है कि सूखने का नाम ही नहीं ले रहा है। कई जतन करने के बावजूद मैदान में कुछ पानी तो कम किया गया लेकिन मैदान अभी भी देर रात्रि तक खेलने लायक नहीं था। रात्रि को दोबारा मौसम बिगड़ा तो अगले कुछ दिनों के लिए शायद दोबारा खेल को स्थगित करना पडे।
रूथानीय सर्विसेज क्लब में 25000 डालर के अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस टूर्नामेंट की औपचारिक शुरूआत तो हो गयी लेकिन मौसम इसमें बड़ी बाधा बना हुआ है। लगातार हुई बारिश ने खेल प्रेमी और नगरवासियों की आशाओं पर पानी फेर दिया। सर्विस क्लब के चप्पे चप्पे पर पानी है। आयोजकों की मेहनत से वहां से थोडा पानी निकल गया है। आयोजन समिति ने कई पम्पिंग सैट लगाकर ग्रांउड से पानी निकलवाने की व्यवस्था की लेकिन ग्रास कोर्ट का गीलापन किसी भी सूरत में गायब नहीं हो रहा है। यहीं नहीं आयोजकों ने पेपर मिलों से बडी संख्या में गत्ते, कागज और पेपर सोख्ते मंगाये। पूरे ग्रास कोर्ट में गत्ते, कागज, फोम के टुकडे और पेपर सोख्तों को बिछा दिया गया लेकिन पानी ज्यादा कम नहीं हो पाया। आयोजन समिति के मुख्य आलोक स्वरूप और उनके भाई अनिल स्वरूप खुद भी मैदान में घुटनों तक पेंट मोडकर पानी निकालते नजर आये। उन्हीं के साथ खेल आयोजन से जुडे रविन्द्र चौधरी व अन्य लोग भी अथक प्रयास कर ग्रास कोर्ट का पानी निचोडने में लगे रहे। आयोजकों को उम्मीद थी कि दोपहर तक तेज ध्ूाप आ जायेगी लेकिन सूर्य देवता लगातार धोखा देते रहे कुछ देर धूप निकलने के बाद दोपहर बाद एक बार बादल मंडराने लगे और लगने लगा कि मौसम फिर सही हो रहा है लेकिन इस पूरी कवायद के बावजूद मौसम की ओर पूरा शहर टकटकी लगाये देख रहा है कि कब इंद्र देव शांत हो और कब शानदार टेनिस का मुकाबला देखने को मिला। महिला टेनिस के प्रति नागरिकों का झुकाव इस कदर है कि बारिश के कारण बाध उत्पन्न हो जाने के बावजूद भी अनेक लोग आज सर्विस क्लब केवल इस उम्मीद से पहुंचे थे कि शायद आज खेल देखने को मिल जाये। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मौसम ठीक होने की उम्मीद के सहारे देशी-विदेशी खिलाडी सर्विस क्लब के एकमात्र हार्डकोर्ट पर दिनभर प्रेक्टिस करते रहे। मौसम के सामने ऐसा लग रहा था कि पूरी व्यवसथा हाथ पर हाथ धरे बैठी है और किसी के हाथ में कुछ भी नहीं पुलिसकर्मियों से लेकर आयोजक, रैफरी और आयोजन समिति से जुडे़ हर लोग इंद्रदेव से यही प्रार्थना करते नजर आये कि ज्यादा बरसना है तो आयोजन के बाद ही बरसना। सर्विस क्लब में आयोजन समिति की हर व्यक्ति की अपनी भूमिकाएं बंटी हुई है लेकिन बारिश के कारण कोई भी व्यक्ति अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहा है। बाल उठाने के लिए जिन स्कूली बाल ब्वाय बच्चों की ड्यूटी लगी है वो भी पिछले दो दिनों से उसी उम्मीद में जुटे है कि कब मैच हो और उन्हंे देशी, विदेशी खिलाडियों की बॉल उठाने का मौका मिल सके। हालांकि बीच में आयी थोडी ध्ूप ने आयोजकों के चेहरे खिला दिये थे लेकिन दोपहर बाद फिर मौसम बिगडना शुरू हो गया। सोमवार को टेनिस मैच होगा या नहीं यह रात्रि के मौसम पर निर्भर होगा। पिफलहाल तो
छठे आयोजन में पहली बार हुए इन्द्रदेव कुपित
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
भावना स्वरूप मैमोरियल महिला टेनिस टूर्नामेंट का यह पिछले बारह वर्षो में छठा आयोजन है। लेकिन इस तरह की भंयकर बारिश का सामना आयोजकों को पहली बार करना पड रहा है। लगातार हो रही बारिश की सूचना देशी-विदेशी खिलाडी अपने घरों पर भी ईमेल और फोन के माध्यम से दे रहे है। ऐसी स्थिति में हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी बिना खेले ही घर को लौट जाये। कुछ खिलाड़ी अगले दो दिन का ओर इंतजार कर रहे है कि शायद मौसम में कुछ परिवर्तन हो जाये।
ग्रास कोर्ट का नीचा होना बना मुसीबत
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
सर्विस क्लब का ग्रास कोर्ट वैसे तो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार है लेकिन बारिश में यह बडी मुसीबत बन जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि ग्रास कोर्ट पक्के फर्श से करीब दो फुट नीचे है। इसी कारण वहां पानी निकालने में दिक्कत आ रही है और पानी का ठहराव ज्यों का त्यों बना रहता है। यह ग्रास कोर्ट ऊंचा होता तो पानी का ढाल कुछ ही देर में हो जाता लेकिन वहां तो तालाब की तरह पानी बैठ जाता है और वह मिट्टी में गलन शुरू कर देता है। यही कारण है कि पम्पिंग सैट से पानी खींचने के बावजूद भी पानी ने ग्रास कोर्ट को काफी नुकसान पहुंचा दिया है।


In the lee of the nose Opreshn doctors removed the kidney patient, death in the absence of treatment, the villagers Gussaan Todfod in nursing homes,

Muzaffarnagar (Alert News). To traverse the patient's kidney removal operation and the operation time of the death of the patient to the hospital Destroyed angry villagers and doctors, Kmpounderon, including nurses to attack patients. Police arrived at the scene of the villagers faced resentment. Relatives of the deceased had stalled on the issue of kidney removal. Promised by the police and officials have been directed to post-mortem of the deceased young man command. They are extremely angry villagers District Hospital and Postamartm family house was also strongly commotion.
The nose of the order on Saturday after the operation was carried out by Dr. Gajraj Singh, appearing at his nursing home Faruki plastic surgeon Dr. Reza had plastic surgery of the nose of the order. For plastic surgery with Dr. Raza Faruki piece of flesh from his stomach to his nose surgery. Meanwhile, the patient's condition worsened and order, died Sunday morning. The families of the deceased command outrageous negligence of doctors in the village Purbalian reported the incident. The outrageous tax ª Ctor Trolion rural riding in three Manorama trooped into the hospital. After about an hour the villagers ransacked fierce Manorama hospital and doctor at the nursing home into a garbage dump. All rooms of the hospital, including doctor's luxury car Grraminon entered the gate, the glass broke and the OPD and operation theater into a garbage dump. Furious villagers doctors, patients, hospital staff also Timardaron and bashing their strongly rebuked and cast.
According to information of the deceased, was ordered Mne SSC exams. Order to increase the nasal bone caused by his Prijno Dr. Gajraj Singh on Saturday at the Sadar Bazaar in the hospital Manorama was admitted to the operation of the nasal bone. Manorama discussion appearing at the hospital, Dr. Reza Faruki order the patient's nose operation did with Dr. Gajraj Singh.Treatment of ignoring the order died on Sunday morning.created commotion over. During treatment in the patient's death and the police reported Hdkmp there was uproar. Gussaan family and the villagers did not calm the anger at the district hospital and he was in uproar and commotion raised by villagers at Rampur Morcri the trisection.

उत्पाती युवकों ने रोडवेज बस लूटने का प्रयास किया


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शराब के नशे मे धुत उत्पाती युवकों ने रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर उनसे लूट का प्रयास किया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा जबकि उनके चार-पांच अन्य साथी भागने मंे सफल रहे।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना खतौली क्षेत्र के कस्बा खतौली निवासी शावेज नामक युवक गत रात्रि खालापार निवासी अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था। रात में लगभग साढे़ दस बजे शावेज बाग जानकीदास निवासी अपने रिश्तेदार जावेद व चार-पांच अन्य युवकों के साथ शिव चौक पहंुचा जहां उन्होंने रोडवेज बस को रोकते हुए खतौली जाने की बात कही। बस परिचालक ने उक्त युवकांे को बस मे बैठा लिया गया। बाद में उक्त युवक रोडवेज बस को खतौली बाईपास के स्थान पर खतौली कस्बे वाली रोड से ले जाने की जिद करने लगे। युवकों ने बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर उनके पास मौजूद नकदी लूटने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना पर पहंुची पुलिस ने आरोपी शावेज व जावेद को पकड़ लिया। जबकि उनके चार-पांच अन्य साथी भागने मंे कामयाब रहे।

डाक्टर गजराज के समर्थन में आये दर्जनों डाक्टर

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। थाना सिविल लाईन क्षेत्र में सदर बाजार डाक्टरों का बड़ा गढ़ बन चुका है। लगभग अस्सी डाक्टरों के यहां नर्सिंग होम हैं। करोड़ों करोड़ों रूपये के बहुमंजिली नर्सिंग होम काली कमाई से बन चुके हैं। इन नर्सिंग होमों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है इसके अतिरिक्त नर्सिंग होमों के बाहर नगरपालिका की जमीन पर रखे बड़े बड़े जैनरेटरों के शोर से सदर बाजार के व्यापारी परेशान हैं लेकिन अपने ररूखों के चलते डाक्टर मरीजों का शोषण करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। आज के मामले में भी नगर के प्रमुख दर्जनों चिकित्सक युवक आदेश की मौत के बाद डाक्टर गजराज के समर्थन में उतर आये तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की आवभगत में लगे रहे। मरीजों का खून चूसने वाले डाक्टरों के खिलाफ आखिर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन क्यों चुप्पी साथ लेता है यह विचारणीय प्रश्न है? आज के मामले में भी मरीज आदेश की नाक के ऑपरेशन में डाक्टरों ने उसकी जान ले ली। समाजसेवी शाहिद लुहारी ने इस मामले में संवाददाता से कहा कि ऐसे डाक्टरों के खिलाफ मरीज की हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए था।

नाक के ऑपरेषन की आड में डाक्टरों ने निकाल लिया मरीज का गुर्दा, उपचार के अभाव में मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने की नर्सिंग होम में तोडफोड,

डाक्टर, स्टाफ सहित मरीजों को पीटा ग्रामीणों ने, भारी पुलिस ने संभाली स्थिति

डाक्टरों पर मरीज का गुर्दा निकालने का आरोप, भाकियू की टोपी देख सहमे अधिकारी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। ऑपरेशन करने की आड में मरीज का गुर्दा निकालने व ऑपरेशन के समय हुई मरीज की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल को तहस नहस कर डाला तथा डाक्टरों, कम्पाउंडरों, नर्सों सहित मरीजों की धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। परिजनों ने मृतक का गुर्दा निकालने के मुद्दे पर भी हंगामा किया। बाद में पुलिस व आला अधिकारियों के आश्वासन पर मृतक युवक आदेश का पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिये गये। बेहद गुस्साए परिजनों वे ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय व पोस्टामार्टम हाऊस पर भी जोरदार हंगामा किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना मंसूरपूर के गांव पुरबालियान निवासी बाईस वर्षीय आदेश पुत्र श्यामबीर के परिजन उसकी नाक का आपरेशन कराने के लिए उसे थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सदर बाजार स्थित डा. गजराज सिंह के मनोरमा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। शनिवार को आदेश की नाक का आपरेशन डा. गजराज सिंह ने किया था उसके बाद उन्हीं के नर्सिंग होम में बैठने वाले प्लास्टिक सर्जन डा. रजा फारूखी ने बाद में आदेश की नाक की प्लास्टिक सर्जरी की थी। प्लास्टिक सर्जरी के लिए डा. रजा फारूखी ने उसके पेट से मांस का टुकड़ा लेकर उसकी नाक की सर्जरी की। इसी बीच मरीज आदेश की हालत बिगड़ गई और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। डाक्टरों की लापरवाही से आक्रोशित मृतक आदेश के परिजनों ने गांव पुरबालियान में इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण तीन टैªक्टर ट्रालियों में सवार होकर मनोरमा अस्पताल में जा धमके। उसके बाद लगभग एक घंटे तक ग्रामीणों ने मनोरमा अस्पताल में भयंकर तोड़फोड़ की तथा डाक्टर के नर्सिंग होम को कूड़ाघर बना डाला। डाक्टर की लग्जरी गाड़ी सहित अस्पताल के सभी कमरों में घुसकर ग्र्रामीणों ने गेट, शीशे तोड़ डाले तथा ओपीडी व ऑपरेशन थियेटर को कूड़ाघर बना डाला। उग्र ग्रामीणों ने डाक्टरों, मरीजों, तिमारदारों व अस्पताल के स्टाफ को भी आड़े हाथों लिया तथा उनकी जोरदार धुनाई कर डाली। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया तथा सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी, सीओ सिटी संजीव वाजपेयी नगर के तीनों थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन उग्र ग्रामीण भारी पुलिस बल के सामने भी उत्पात मचाते रहे।
जनकारी क अनुसार मृतक आदेश एसएससी परीक्षा की तैयारी मंे लगा हुआ था। आदेश की नाक की हड्डी बढ जाने के कारण उसके परिजनो द्वारा शनिवार को उसे सदर बाजार स्थित डा. गजराज सिह के मनोरमा अस्पताल में नाक की हड्डी के आपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। चर्चा है कि मनोरमा अस्पताल में बैठने वाले डा. रजा फारूखी ने मरीज आदेश की नाक का आपरेशन डा. गजराज सिंह के साथ किया था। आदेश के परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि डाक्टरों द्वारा आदेश की नाक का आपरेशन करने के साथ उसकी किडनी भी चोरी कर ली गई है क्योंकि उसकी नाक के साथ ही उसके पेट पर भी आठ टांके डाक्टरों द्वारा लगाये गये थे। उपचार में अनदेखी के चलते रविवार को सुबह आदेश की मौत हो गई। जैसे ही आदेश की मौत का समाचार उसके परिजनों व अन्य ग्रामीणांे को मिला तो वे गुस्से मे आग बबूला हो गए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अपने गुस्से का निशाना बनाते हुए मनोरमा अस्पताल मंे जमकर तोड़फोड़ कर डाली तथा आरोपी डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। उपचार के दौरान मरीज की मौत तथा हंगामे की सूचना पर पुलिस मे हड़कम्प मच गया। गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा इस पर भी शान्त नही हुआ और उन्होंने जिला चिकित्सालय में भी हंगामा किया तथा रामपुर तिराहा स्थित मोर्चरी पर भी ग्रामीणों ने बवाल मचाया।

किसान महापंचायत में अन्ना होंगे शामिल

लखनऊ: देश के अलग-अलग जगहों के किसानों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों के खिलाफ व्यापक रणनीति के लिए किसान मंच उन्नाव में 20 फरवरी को एक किसान महापंचायत का आयोजन करने जा रहा है.
इस महापंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह, किसान नेता सुनील, विजय प्रताप, चौथी दुनिया के संपादक संतोष भारतीय और अजमेर शरीफ के सूफी जनाब जिलानी शामिल होंगे.
किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह के मुताबिक किसान महापंचायत देश के अलग-अलग जगहों के किसानों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों के खिलाफ व्यापक रणनीति पर विचार करेगी. देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों की जमीन छीनी जा रही है. देश के जाने-माने कॉर्पोरेट घराने किसानों के दमन, उत्पीड़न और शोषण में लगे हुए हैं. जिन्हें सत्तारूढ़ दल संरक्षण भी दे रहा है.
छिंदवाड़ा में 50 हजार किसानों की जमीन छीनकर किसानों को बरबाद किया जा रहा है. इस खेल में केंद्र सरकार से लेकर मध्य प्रदेश की सरकार बराबर की हिस्सेदार है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में 100 से ज्यादा बिजली परियोजनाओं के नाम पर 1 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन छीनने की तैयारी हो रही है, जिसके चलते संतरापट्टी के किसानों से लेकर कपास किसान तक तबाह हो रहे हैं.
किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित के मुताबिक उत्तर प्रदेश के किसान भी इन सब समस्याओं से जूझ रहे हैं. सूबे की सरकारों ने सिर्फ किसानों का शोषण किया है. किसानों की उपजाऊ जमीनों पर अंग्रेजों के बनाए 1894 के नियम से अधिग्रहण किया और अधिकांश किसानों को भूमिहीन बनाने का काम किया है.
sabhar shrinews,com

देश का पहला G.P.P. छत्तीसगढ़ में

रायपुर: देश का पहला Geothermal power project छत्तीसगढ़ के सरगुजा के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में बनाया जाएगा. ये निर्णय मुख्यमंत्री रमन सिंह की विशेष पहल पर लिया गया है.
इसको बनाने के लिए शनिवार को नया रायपुर के मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency (CREDA) और केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम National Thermal Power Corporation (NTPC) के बीच MOU साइन हुआ.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में लगभग ढाई महीने पहले पिछले पांच दिसंबर को नए रायपुर के मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसला लिया गया था. बैठक में इस महत्वपूर्ण परियोजना को बनाने के लिए सर्वेक्षण की जरूरत को देखते हुए राज्य शासन की एजेंसी क्रेडा और केंद्रीय उपक्रम एनटीपीसी के बीच एमओयू साइन करने का फैसला लिया गया था.
इस परियोजना को क्रेडा और एनटीपीसी द्वारा ज्वाइंट रूप से बनाया जाएगा. क्रेडा के सहयोग से एनटीपीसी द्वारा इस प्लांट की डिजाइनिंग, इंस्टॉलेशन, फाइनेंसिंग और ऑपरेशन किया जाएगा.
गौरतलब है कि तातापानी छत्तीसगढ़ के सरगुजा के हेडक्वार्टर अम्बिकापुर से 95 किलोमीटर की दूरी पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्थित है. यहां एन.टी.पी.सी. के सहयोग से Geothermal power project बनाया जाएगा. तातापानी इलाके में Geothermal power project का बड़ा सोर्स मौजूद है. भारत में इस तरह का ये सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है.
sabhar shrinews

Saturday, February 16, 2013

हेलीकॉप्टर डील : सूचना देने से इटली का इनकार

नई दिल्ली: VVIP हेलीकॉप्टर खरीद मामले में भारत को इटली की अदालत ने बड़ा झटका दिया है. शनिवार को इटली की अदालत ने भारत को केस से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेज साझा करने से मना कर दिया है, जबकि मामले की जानकारी इकट्ठा करने के लिए सीबीआई और रक्षा मंत्रालय का संयुक्त टीम रविवार को इटली के लिए रवाना होने वाली है.
गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर घोटाले में इटली की फिनमेक्कनिका कंपनी के खिलाफ जांच चल रही है. वीवीआईपी लोगों के लिए 12 हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे, जिसके लिए भारत ने अगस्त 2010 में फिनमेक्कनिका कंपनी के साथ करीब साढ़े तीन हजार करोड़ का सौदा किया था. मामले में आरोप लग रहे हैं कि डील पक्की कराने के लिए कंपनी ने भारत में करीब 360 करोड़ की घूस दी थी.
इससे पहले शुकवार को हेलीकॉप्टरों की खरीद में 360 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप सामने आने के बाद सरकार ने इतालवी कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टर खरीदने के सौदे को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी. रक्षा मंत्रालय ने अगस्टा वेस्टलैंड को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर रिश्वत के आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा है.
रद्द नहीं हुआ है हेलीकॉप्टर सौदा
इस बीच इटली की कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड ने कहा है कि भारत के साथ उसका वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा रद्द नहीं हुआ है. कंपनी ने ये भी कहा है कि वो तय समय सीमा के भीतर ही सौदे से संबंधित जवाब देंगे. 
sabhar shrinews.com

शिबू सोरेन की बहू होंगी गिरफ्तार !

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन गिरफ्तार हो सकती हैं. वोट फोर कैश मामले में सीबीआई के गवाह को अगवा करने और बंधक बनाकर रखने का उन पर आरोप है. विकास पांडेय हॉर्स ट्रेडिंग केस में CBI के अहम गवाह हैं, जो सीता सोरेन के प्राइवेट सेक्रेटरी भी थे.
रांची के पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सीता सोरेन को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद जल्द ही इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी.
दरअसल, 2010 के राज्यसभा चुनाव में वोट फॉर कैश मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन भी आरोपी हैं. इस मामले में सीबाआई ने सीता सोरेन के पूर्व निजी सचिव विकास पाण्डेय को अपना गवाह बनाया था, जिसकी पत्नी ने 25 दिसंबर 2012 को सीता सोरेन के खिलाफ विकास पाण्डेय को अगवा करने का मामला दर्ज कराया था. छापेमारी में पुलिस ने विकास पांडेय को सीता सोरेन के धुर्वा स्थित विधायक आवास से ढूंढ़ निकाला था.
sabhar shrinews.com

पाकिस्तान के पास 110 परमाणु बम !

वॉशिंगटन: पाकिस्तान भारत ही नहीं दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है. उसके पास 110 से भी ज्यादा परमाणु हथियार हैं, जो दुनिया तबाह कर सकते हैं. ये खुलासा किया है अमेरिकी कांग्रेस की Independent Research Branch, Congressional Research Service ने.
अमेरिकी कांग्रेस की Independent Research Branch, Congressional Research Service (CRS) की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पाक के पास 80 से 110 परमाणु बम है. ये संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास भी 60 से 80 परमाणु हथियार हैं.
अमेरिकी सांसदों को ये जानकारी भी दी गई है कि इस्लामाबाद अमेरिका के साथ परमाणु सहयोग समझौता भी करना चाहता है, जिसे उनकी मंजूरी आवश्यक है. रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद तबाही फैलाने वाली सामग्री बनाने में जुटा हुआ है. इतना ही नहीं, वो इससे संबंधित उत्पादन सुविधाओं का विकास कर रहा है और अतिरिक्त आपूर्ति वाहन भी तैनात कर रहा है. इस तरह से पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार की संख्या बढ़ाने के साथ ही उसकी गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी करने में भी सक्षम होगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर लंबे समय से आतंकियों की नजर है. दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसियां इस संबंध में सवाल उठाती रही है.
sabhar shrinews.com

उदयपुर के थाने में नाबालिग से बलात्कार!

उदयपुर: उदयपुर में एक कॉन्स्टेबल ने थाना परिसर के स्टाफ क्वार्टर में एक महिला कॉन्स्टेबल की नाबालिग लड़की से रेप किया. पीड़ित बच्ची की मां और महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.  
उदयपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर ऋषभदेव थाना परिसर में गुरुवार शाम एक कॉन्स्टेबल ने 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप किया. थाने के ही दूसरे सिपाही ने आरोपी सिपाही को अपना क्वार्टर उपलब्ध करा कर वारदात में उसका सहयोग किया. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.  
रेप का मुख्य आरोपी कांस्टेबल भीम सिंह और उसका सहयोगी किशोर सिंह बाड़मेर के मुठों की ढाणी गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने साल 2007 में पुलिस सेवा ज्वाइन की और पिछले डेढ़ साल से ऋषभदेव थाने में तैनात था. घटना के बाद IG ने तुरंत प्रभाव से दोनों कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है.
sabhar shrinews.com

दामाद संग फेरे लेकर मां बनी बेटी की सौतन!




समस्तीपुर: जब प्यार होता है तो कुछ नजर नहीं आता. प्यार अंधा होता है. ऐसी कहावतें तो आपने कई बार सुनी होगी. चौंकाने वाली बात ये है कि बिहार के समस्तीपुर जिले के लोगों ने इसे सामने घटते हुए देखा. वहां 8 बच्चों की एक अधेड़ मां ने अपने ही दामाद से शादी रचाकर रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया. जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की.
अशोक कुमार यादव की शादी दो साल पहले बेगूसराय के छौराही थाने में डुमरी गांव की रहने वाली गंगो देवी की बड़ी बेटी के साथ हुई थी. शादी के बाद गंगो देवी अपनी बेटी और दामाद के साथ खगड़िया के होटल में काम करने लगी. तीनों एक ही साथ हसनपुर थाने के मल्हीपुर गांव में एक छोटे से कमरे में रहने लगे. इसी दौरान सास और दामाद में प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचा ली. इसके बाद मां ने अपनी बेटी को घर से निकाल दिया.
गांव के लोगों को पूरे मामले की जानकारी मिली, तो पंचायत बुलाई गई. पंचायत में भी दोनों ने अलग होने से इनकार करते हुए एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई. इसके बावजूद पंचायत सामाजिक मान्यताओं का हवाला देते हुए दोनों पर अलग होने का दबाव बनाती रही. जब दोनों नहीं माने तो महिला के बड़े बेटे को बुलाने का फैसला किया गया. इसकी खबर मिलने पर महिला ने जहर खा लिया. बेहोशी की हालत में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया है.
sabhar shrinews.com

बेसबाल में अमरदीप नेे नाम रोशन किया


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। श्रीराम कालेज के छात्र अमरदीप ने दिल्ली विश्वविद्यालय मंे आयोजित नोर्थ जोन इंटर विश्वविद्यालय बेसबाल पुरूष वर्ग में चौ. चरण सिंह विवि मेरठ की ओर से खेलते हुए जनपद का नाम रोशन किया। अमरदीप स्थानीय श्रीराम कालेज में बीकॉम तृृतीय वर्ष का छात्र है।
कालेज के अधिशासी निदेशक डा. बीके त्यागी ने अमरदीप को बधाई देते हुए कहा कि यदि मेहनत व लगन के साथ कार्य किया जाये तो उसका फल मिलता है। कॉर्डिनेटर प्रेरणा मित्तल व विभागाध्यक्ष विजय शर्मा ने अमरदीप को बधाई दी तथा कहा कि विवि स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर अमरदीप कालेज का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, मुनीश ईस्सार, मीडिया प्रभारी रवि गौतम मौजूद रहे।

विवाहिता की हत्या में पति नामजद

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। विवाहिता की हत्या कर उसका शव फांसी पर लटकाने वाले आरोपी पति व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मौहल्ला हाजीपुरा निवासी तैयबा पत्नी मनव्वर की विगत दिनों रहस्यमय परिस्थितियो मंे मौत हो गई थी। चर्चा तो यहां तक रही कि तैयबा के दहेजलोभी ससुराल वालांे ने तैयबा की पीट कर हत्या करने के पश्चात उसकी हत्या को आत्महत्या दर्शाते हुए उसके शव को फांसी पर लटका दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया था। शनिवार को मृतका के परिजनांे हत्यारोपी मनव्वर व तीन चार अन्य लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाने में मामला दर्ज करवा दिया।

सन्नी का हत्यारोपी तमंचे सहित गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
पुलिस ने सन्नी के हत्यारोपी को हत्या मंे प्रयुक्त तमंचे सहित धर दबोचा। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। टैक्सी चालक सन्नी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना का पर्दाफाश करते हुए सिविल लाईन पुलिस ने हत्यारोपी मैनपाल को हत्या मे प्रयुक्त तमंचे सहित दबोच लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मौहल्ला इन्दिरा कालोनी निवासी अभिषेक शर्मा उर्फ सन्नी टैक्सी चलाता था। तीन दिन पूर्व सन्नी अपनी गाड़ी कच्ची सडक पर खड़ी करके पैदल ही अपने घर जा रहा था। कच्ची सड़क पुलिस चौकी के ठीक पीछे एक हमलावर ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिविल लाईन पुलिस ने हत्यारोपी मैनपाल को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दहेजलोभियों ने युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने एसएससी से लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रूपये तथा मोटर साईकिल न मिलने से क्षुब्ध ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर की तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के अलावा अप्राकृतिक कृृत्य भी किया। पीड़िता ने इस सम्बन्ध मंे एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी जासमीन पुत्री अली मौहम्मद ने एसएसपी नितिन तिवारी को दिए प्रार्थनापत्र मंे बताया कि उसका विवाह कुछ वर्ष्र पहले बड़ौत निवासी जाहिद पुत्र नसीर के साथ हुआ था। जासमीन का कहना है कि उसके पिता अली मौहम्मद ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी मंे दहेज भी दिया था। जासमीन का आरोप है कि उसका पति जाहिद पुत्र नसीर, ससुर नसीर, सास मोना, देवर ताहिर व शाहिद पुत्रगण नसीर, बानो पत्नी ताहिर, वाजिदा व ताहिरा आदि उसकी शादी मंे दिए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज लोभी ससुरालिये उसके साथ बदसूलूकी करने लगे तथा अतिरिक्त दहेज के रूप मंे एक लाख रूपये व मोटर साईकिल लाने की मांग करते हुए उस पर दबाव बनाया जा रहा है। जासमीन ने एसएसपी को बताया कि गत 10 फरवरी को उसका पति, सास, ससुर व देवर आदि उसके पिता के घर हरसौली आए। ये सभी उसे एक गाड़ी मंे बैठाकर अपने साथ बड़ौत ले जाने लगे। जासमीन ने बताया कि गांव हरसौली से निकलने के बाद बिजलीघर के समीप पहंुचने के बाद उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी से उतार दिया तथा कहा कि तुझे एक लाख रूपये व बाईक लाने के लिए कहा था लेकिन तेरी समझ में नही आया। ऐसा कहते हुए ताहिर, शाहिद व नसीर ने उसके साथ दुष्कर्म तथा अप्राकृतिक कृत्य भी किया। इन लोगों ने उसकी लात घंूसांे से पिटाई भी की तथा उसके बेहोश हो जाने पर वे भाग गये। पीड़िता जासमीन ने अपने परिजनो के साथ मिलकर एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बारिश और गुलाबी ठंड का नशा, रिमझिम बारिश से बदली शहर की फिजा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित जनपद के विभिन्न अंचलों में बारिश का दौर का शनिवार सुबह से ही जारी रहा। बरसात होने से एक बार फिर शहर में सर्दी का असर दिखने लगा है। रात को मौसम ने एक साथ पलटा खाया। कई जगह बारिश की झड़ी लग। तेज हवाओं के बीच रिमझिम बारिश ने शहर की पूरी फिजा ही बदल दी है। सुबह 11 बजे के बाद तक तेज ठंडी हवाएं चलती रही लेकिन आसमान में बादल में छाए हुए थे।
बारिश के कारण सर्दी ने भी तीखे तेवर अपना लिए। सर्द हवाओं के कारण लोग ठिठुरते रहे। मुजफ्फरनगर में बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। जिससे ठंड का अहसास हो रहा। तेज बारिश के बाद किसान काफी चिंतित है। उन्हें यह डर सता रहा है कि फसल नष्ट न हो जाए।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी शाम से रिमझिम बारिश से आगाज की थी। लेकिन रात होते होते बारिश तेज हो चुकी थी और बारिश के कारण यातायात भी प्रभावित हो गया था। तेज बारिश के आगे वाहनों के पहिऐ भी जहां के तहां रूक गये थे। स्टेशनों पर भी यात्रियों का बारिश के रूकने का इंतजार करते देखा गया था।
सुबह से ही मौसम ने दिनभर में दिखाए कई रूप, सुबह गुलाबी ठंड महसूस हुई, तो दिन चढऩे के साथ तेज हवाएं चली जिससे ठंड ओर भी ज्यादा बढ गयी। दोहपर को मौसम फिर पलट गया। पहले हवा के साथ आई बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया। इसके थोड़ी देर बाद ही ठंडी हवा चलने से ठिठुरन का माहौल बन गया और बारिश का दौर शुरू हो गया। काफी देर तक कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। इधर, मौसम बिगडऩे के साथ ही शहर के कई इलाकों में बिजली गुल होने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले तीन दिनों से सुबह-शाम को छोड़कर दिन में सर्दी गायब हो गई थी। शाम को मौसम में आए बदलाव से सर्दी ने एक बार फिर से अपने तेवर दिखाए। बारिश से शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ी।