मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के चौड़ीकरण से उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं से परेशान नागरिकों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि ग्राम सिसौना से ग्राम बढे़ड़ी तक 130 किमी से 135 किमी सड़क को पुरानी सड़क से लगभग छह फुट ऊंचा उठा दिया गया है जबकि सिसौना से पहले बनी सड़क की ऊंचाई पुरानी सड़क की ऊंचाई लगभग बराबर है। सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण किसानों को अपनी फसलें बाहर निकालने व बाहर बेचने के लिए परेशानी आ रही है। बढेडी गांव के चौराहे पर लगभग छह गांवों का क्रासिंग है। एनएच-58 के बढेडी चौराहे पर नई बनने वाली सडक से क्रासिंग पर दोनों ओर गांवों की ओर जाने वाली सडके लगभग छह फुट नीची हो जायेगी। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो जायेगी। बढ़ेड़ी चौराहे के पास तीन सौ मीटर दोनों ओर पांच शिक्षण संस्थाएं हैं। दोनों दिशाओं में सर्विस रोड की आवश्यकता है। जिससे सम्भावित दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। सड़क चौड़ीकरण के कारण गांव की ओर आने वाला नाला जो चौराहे से उत्तर की ओर सड़क किनारे बना था बंद हो गया है। सड़क निर्माण के साथ साथ वह नाला भी पक्का तैयार कराया जाये जिससे बरसात में बढे़डी गांव की निकासी बंद न हो पाये। बढे़ड़ी चौराहे पर आबादी होने के कारण जहां तक आबादी बनी हुई है सडक किनारे पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण कराया जाये। उनहोंने मांग की कि नई निर्माण होने वाली सड़क की ऊंचाई कम करके उपरोक्त समस्याओं का निराकरण कराया जाये। इस दौरान चंद्रवीर सिंह, अमित कुमार, अशोक, धर्मेन्द्र, ब्रजपाल, नितिन, ब्रजपाल सिंह, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, ललित कुमार, रोहित पंवार, ओमपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, महावीर सिंह, संजीव सिंह, यशपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, अशोक सैनी, धीरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, ओमकार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment