मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। आईआईए की बैठक में चेयरमेन कुश पुरी ने बताया कि आईआईए चैप्टर के निमंत्रण पर एमआईटी (मैसाच्यूट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी) अमेरिका के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर के औद्योगिक उत्प्रवाह को उपयोगी बनाने हेतु एवं उसके सुरक्षित निष्पादन पर शोध करने हेतु मुजफ्फरनगर के विभिन्न उद्योगों का भ्रमण करेंगे। आईआईए के चैप्टर चेयरमैन कुश पुरी ने कहा कि उन्हंे उम्मीद है कि एमआईटी शोधार्थियों के सहयोग से मुजफ्फरनगर के उद्योगों को उने उत्प्रवाह के किफायती निष्पादन के साथ उत्प्रवाह के सदुपयोग का भी मार्ग प्रशस्त होगा। जिसके द्वारा जनपद के उद्योग व जिले के समग्र विकास के लिए अवसर प्राप्त होंगे।
Monday, January 7, 2013
एमआईटी के अमेरिकी छात्र आयेंगे जनपद में
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। आईआईए की बैठक में चेयरमेन कुश पुरी ने बताया कि आईआईए चैप्टर के निमंत्रण पर एमआईटी (मैसाच्यूट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी) अमेरिका के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर के औद्योगिक उत्प्रवाह को उपयोगी बनाने हेतु एवं उसके सुरक्षित निष्पादन पर शोध करने हेतु मुजफ्फरनगर के विभिन्न उद्योगों का भ्रमण करेंगे। आईआईए के चैप्टर चेयरमैन कुश पुरी ने कहा कि उन्हंे उम्मीद है कि एमआईटी शोधार्थियों के सहयोग से मुजफ्फरनगर के उद्योगों को उने उत्प्रवाह के किफायती निष्पादन के साथ उत्प्रवाह के सदुपयोग का भी मार्ग प्रशस्त होगा। जिसके द्वारा जनपद के उद्योग व जिले के समग्र विकास के लिए अवसर प्राप्त होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment