Pages

Saturday, December 1, 2012

मंत्री चितरंजन स्वरूप ने किया सुरेन्द्र प्रकाश मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। चतुर्थ डाक्टर सुरेंद्र प्रकाश मैमोरियल अंतर्राज्यीय डबल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारम्भ सर्विस क्लब में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियांे से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट की पुरस्कार 75 हजार रूपये रखी गयी है। टूर्नामेंट में लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, मुरादाबाद, दिल्ली, बरेली, आगरा, इलाहाबाद, मुरादाबाद, दिल्ली, बरेली, बिजनौर, मेरठ, करनाल, चंडीगढ, यमुना नगर, गुड़गांव, फरीदाबाद से लगभग अस्सी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट के लिए तीन ग्रुप बनाये गये है। प्रथम ग्रुप 35-50, द्वितीय ग्रुप पचास वर्ष से ऊपर व तृतीय ग्रुप लक्की डबल रखा गया है। आज विभिन्न प्रतियोगियों के बीच शानदार मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में झांसी के जिलाधिकारी गौरव दयाल भी खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए है। प्रतियोगिता में आईटीएफ वैटनर्स इंडिया ने प्रथम स्थान प्राप्त पवन जैन, राकेश कोहली, राजन बेरी व पुनीत गुप्ता तथा अजित भारद्वाज भी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के संयोजक अमित प्रकाश के अलावा आर्गेनाईजेशन सेक्रेटरी विजय वर्मा, डा. देवेंद्र मलिक, डा. मनोज काबरा, केपी सिंह, डा. अनिल सिंह, डा. हेमंत शर्मा, डा. विनीत मनोचा, आशु अरोरा, पीके आत्रेय, रजनीश गोयल, राकेश राज त्यागी एडवोकेट, तेजपाल सिंह, ओमकार राणा, अनुराग, सुरेंद्र, एसएन गौड, रविन्द्र चौधरी सहयोग कर रहे है।

No comments:

Post a Comment