Pages

Monday, December 3, 2012

नहीं होगा अस्पताल के बाहर दोबारा अतिक्रमण, डीएम सुरेन्द्र सिंह के निर्देश भारी पड़े सपाईयों पर


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते जिला अस्पताल के बाहर से नाले पर बनी अवैध दुकानों व खोखों को हटवाया गया था। इस मामले में फुटपाथ दुकानदारों ने सपा नेताओं के सामने गुहार लगाई थी जिस पर डीएम सुरेन्द्र सिंह ने पीड़ित दुकानदारों को अन्य जगह पर स्थान उपलब्ध कराने की बात कही थी।
इस मामले में मंत्री चितरंजन स्वरूप ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से वार्ता की थी। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मामले में कानून के अनुसार कार्यवाही करने के आदेश जिलाधिकारी कार्यालय में आये थे। आज मंत्री चितरंजन स्वरूप पुत्र व लोकसभा प्रत्याशी गौरव स्वरूप ने फुटपाथ दुकानादारों को साथ लेकर जिला अस्पताल के बाहर की गई बेरिकेटिंग के तार को काट डाला तथा वहां साफ सफाई कराकर खोखे लगाने की तैयारी कर ली। जब डीएम सुरेन्द्र सिंह को इस बात पता चला तो उन्होंने फोन पर ही गौरव स्वरूप से वार्ता की तथा कहा कि इस मामले में अनावश्यक दबाव व हस्तक्षेप न करें। बाद में गौरव स्वरूप ने डीएम कार्यालय में डीएम सुरेन्द्र सिंह से मुलाकात की तथा अपनी सफाई दी। गौरव स्वरूप के अनुसार वे तो ट्रैक सूट में सर्विस क्लब में टेनिल खेल रहा था कुछ व्यापारी नेता व फुटपाथिये दुकानदार उन्हें अपने साथ ले गये। उन्होंने बेरिकेटिंग का तार नहीं काटा। यह सब कुछ गलतफहमी के कारण हुआ है। उन्होंने डीएम सुरेन्द्र सिंह से कहा कि आप इस मामले में जो उचित हों वही करें।
डीएम सुरेन्द्र सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी व सीओ सिटी संजीव वाजपेयी को जिला अस्पताल के बाहर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जाये। आज भारी पुलिस बल जिला अस्पताल के बाहर जमा रहा।

No comments:

Post a Comment