मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने अतिक्रमण के मामले में जिस प्रकार से दबंगई दिखाई है उससे सपा नेता भी भौचक हैं। डीएम की कार्यप्रणाली के चर्चे जिले ही नहीं लखनऊ तक गूंज रहे हैं। जिला अस्पताल के बाहर दुकानों के मामले में जिस तरह से सपा नेता व मंत्री वाहवाही लूट रहे थे उस पर डीएम ने ऐसा दांव खेला कि सपा नेता चारों खाने चित्त हो गये। कल मंत्री चितरंजन स्वरूप ने उस समय वाहवाही लूटी थी जब उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला अस्पताल के बाहर से हटाये गये दुकानदारों को दोबारा वहीं दुकान दिलाने के आदेश दे दिये थे। आज मंत्री चितरंजन के सुपुत्र गौरव स्वरूप ने जिला अस्पताल के बाहर की गई बेरिकेटिंग को हटवा दिया था तथा ऐलान किया था कि जिला प्रशासन द्वारा हटाये गये दुकानदार दोबारा वहीं अपने खोखे रखेंगे। जब इस बात का डीएम सुरेन्द्र सिंह को पता चला तो उन्होंने तुरंत सपा नेता गौरव स्वरूप को अपने कार्यालय में बुलाया। गौरव स्वरूप दीपक बंसल व शौकत अंसारी को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे तथा अपनी सफाई दी। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने साफ कहा कि इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सरकारी नालों पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जायेगा तथा इस मामले में जो सपा व व्यापारी नेता राजनीति कर रहे हैं वे अवैध दुकानदारों का पक्ष न लें और सही स्थिति फुटपाथ दुकानदारों के सामने रखें।
No comments:
Post a Comment