नई दिल्ली : पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक के बयान ने राजनीतिक गलियारों में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने मलिक के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि पड़ोसी देश 'अमन' की बात भी बदअमनी’ की नियत से करता है.
गौरतलब है कि भारत यात्रा पर आए पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि मुंबई हमले की साजिश रचने वाले हाफिज सईद को गिरफ्तार करने के लिए पुख्ता सबूत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने अध्योध्या में विवादास्पद ढांचा गिराए जाने की घटना की तुलना नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले से की थी.
इस बयान पर नकवी ने कहा कि सीमा पार से भारत में चलाया जा रहा आतंकवाद का खेल दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे आतंकवाद की बात आते ही पाकिस्तान के मंत्री दाएं-बाएं झांकने लगते है और इधर-उधर की बात करते हैं. नकवी ने कड़े शब्दों में कहा कि जब तक आतंकवाद का खेल और पाकिस्तान से चलने वाली आतंकवाद की फैक्ट्री बंद नहीं होगी तब तक वीजा, व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के विषय बेमानी होंगे.
sabharshrinews.com
No comments:
Post a Comment