मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक नई मंडी महामंत्री पंकज माहेश्वरी के प्रतिष्ठान पर हुई। अध्यक्षता प्रवीण जैन व संचालन पंकज माहेश्वरी तथा श्याम सुंदर लाल ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता को लूटने का काम करने से बाज आये। जिस तरह से सब्सिडी सिलेंडरों की संख्या बारह से घटाकर छह कर दी गयी है उसे जल्द से जल्द दोबारा बारह सिलेंडर दिये जायें ताकि महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को कुछ राहत मिल सके। नई मंडी महामंत्री पंकज माहेश्वरी ने केंद्र व प्रदेश की सरकार को चोर-चोर मौसेरे भाई भाई की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार चाहे तो कम से कम प्रदेश की जनता को सिलेंडरों पर लगने वाले टैक्स को कम कर कम मूल्य पर सिलेंडर उपलब्ध करा सकती है लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है। यह बात और भी पुख्ता तब हो गयी जब देश को गर्त में धकेलने वाले एफडीआई प्रस्ताव के समय सपा सांसदों ने सदन से वाक आउट की जनता का भला होने वाला नहीं है। पहले पैट्रोल व डीजल को नियंत्रण मुक्त करना फिर सब्सिडी सिलेंडरों की संख्या घटाना, फिर एफडीआई। ये सब काम देश को खोखला करने के लिए काफी नहीं तो और क्या है अब भी वक्त है केंद्र व प्रदेश की सरकार चेत जाये वरना जब जब व्यापारी वर्ग विरोध करने पर आया है तो सामने कोई भी सरकार क्यों न हो उसने अपने आपको जमीन पर पाया है।
बैठक में अनिल कंसल, कमल किशोर गोयल, सरदार तरनजीत सिंह, प्रवीन जैन, पंकज माहेश्वरी, श्याम सुंदर लाल, विनोद कुमार अग्रवाल, जयप्रकाश बंसल, सुशील सिंघल, आशीष गोयल, अमित, राजेश भाटिया, मयंक सिंघल, जगरोशन गोयल, अंकुर जैन, विमल गुप्ता, मनोज खंडेलवाल, विनीत जैन, दीपक, संजय गोयल, मनीश शर्मा, नितेश शर्मा, ईशु अग्रवाल, रोहित गोयल, सचिन गोयल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment