मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। प्रांतीय रक्षक दल कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में आज एक नाबालिग ने गुहार लगाते हुए बताया कि उसके पिता का स्वर्गवास हो जाने पर उस पर बकाया बैंक कर्ज व विद्य़ुत विभाग का रूपया माफ कराने की गुहार लगाई जिसके संबंध में जिला प्रशासन को प्रार्थनापत्र देते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के ग्राम नन्हेडा निवासी रमन कुमार पुत्र स्व. सतप्रकाश निवासी ने बताया कि उसके पिताा का स्वर्गवास तीन दिसम्बर को कर्ज के कारण हृदयगति रूकने से हो गया है। उसने बताया कि उसका पिता टैªक्टर पर ड्राइविंग करता था तथ रात्रि नौ दस बजे के करीब उसका स्वर्गवास हो गया था। उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां देवी भी मानसिक संतुलन खो बैठी है। जिसका इलाज मेरठ मैडिकल में चल रहा है। उसने बताया कि वह पहले ही अपनी मां का इलाज कराने में असमर्थ है। समाज कल्याण राहत कोष से उसने सहायता दिलाये जाने की भी मांग की। उसने बताया कि उसके पिता के पास पैतृक गांव में लगभग सात बीघाजमीन है जिसको उसके पिता ने दो वर्ष पहले से ही ठेके पर उठाये हुए थे। उसने बताया कि पहले ही उसके घर में लालन पालन की समस्या आ रही है। आज उसने बैंक कर्ज व विद्युत विभाग का जो कर्ज चला आ रहा है उसको मापफ कराने की मांग की। इस दौरान में उसके साथ बलराज सिंह, अमरपाल, बलराज, रविंद्र कुमार, अशोक, गगन सिंह, जगदीश, साधुराम, लाखन सिंह, सेठपाल, राकेश आदि मौजूद रहे।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के ग्राम नन्हेडा निवासी रमन कुमार पुत्र स्व. सतप्रकाश निवासी ने बताया कि उसके पिताा का स्वर्गवास तीन दिसम्बर को कर्ज के कारण हृदयगति रूकने से हो गया है। उसने बताया कि उसका पिता टैªक्टर पर ड्राइविंग करता था तथ रात्रि नौ दस बजे के करीब उसका स्वर्गवास हो गया था। उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां देवी भी मानसिक संतुलन खो बैठी है। जिसका इलाज मेरठ मैडिकल में चल रहा है। उसने बताया कि वह पहले ही अपनी मां का इलाज कराने में असमर्थ है। समाज कल्याण राहत कोष से उसने सहायता दिलाये जाने की भी मांग की। उसने बताया कि उसके पिता के पास पैतृक गांव में लगभग सात बीघाजमीन है जिसको उसके पिता ने दो वर्ष पहले से ही ठेके पर उठाये हुए थे। उसने बताया कि पहले ही उसके घर में लालन पालन की समस्या आ रही है। आज उसने बैंक कर्ज व विद्युत विभाग का जो कर्ज चला आ रहा है उसको मापफ कराने की मांग की। इस दौरान में उसके साथ बलराज सिंह, अमरपाल, बलराज, रविंद्र कुमार, अशोक, गगन सिंह, जगदीश, साधुराम, लाखन सिंह, सेठपाल, राकेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment