मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गैंगरेप पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आगामी 26 जनवरी को विधानसभा भवन लखनऊ के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जनपद के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजडू के मौहल्ला खालसा पट्टी निवासी ममनून पुत्र फैजल ने 13 अक्टूबर 2012 को नगर कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पड़ौस के ही मुश्ताक व उसके छह लड़कों वसीम, अकील, फिरोज, शकील, बहार अहमद व रहमत न उसकी पन्द्रह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ अपने घर ले जाकर बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया था। इस सम्बन्ध में पुलिस ने धरा 263, 366, 50 तथा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुिलस ने अपनी जांच में केवल नसीम को दोषी पाया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुिलस ने बाकी छह नामजद लोगों को निर्दोष माना था। फिलहाल आरोपी वसीम जेल में बंद है। उक्त लोग दबाव बनाने के लिए काफी समय से तरह तरह के हथकंडे अपना रहे थे लेकिन उन्हे कामयाबी नहीं मिली। गैंगरेप पीडिता ने आज एसएसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए कहा कि उक्त मामले में दबाव बनाने के लिए गत दिनों नफीस पुत्र नूरहसन निवासी खालसा पट्टी ने उसके दो भाइयों आरिफ व आसिफ पुत्रगण ममनून के खिलाफ धारा 307 कर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। एसएसपी बीबी सिंह ने कोतवाली पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जनपद के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजडू के मौहल्ला खालसा पट्टी निवासी ममनून पुत्र फैजल ने 13 अक्टूबर 2012 को नगर कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पड़ौस के ही मुश्ताक व उसके छह लड़कों वसीम, अकील, फिरोज, शकील, बहार अहमद व रहमत न उसकी पन्द्रह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ अपने घर ले जाकर बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया था। इस सम्बन्ध में पुलिस ने धरा 263, 366, 50 तथा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुिलस ने अपनी जांच में केवल नसीम को दोषी पाया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुिलस ने बाकी छह नामजद लोगों को निर्दोष माना था। फिलहाल आरोपी वसीम जेल में बंद है। उक्त लोग दबाव बनाने के लिए काफी समय से तरह तरह के हथकंडे अपना रहे थे लेकिन उन्हे कामयाबी नहीं मिली। गैंगरेप पीडिता ने आज एसएसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए कहा कि उक्त मामले में दबाव बनाने के लिए गत दिनों नफीस पुत्र नूरहसन निवासी खालसा पट्टी ने उसके दो भाइयों आरिफ व आसिफ पुत्रगण ममनून के खिलाफ धारा 307 कर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। एसएसपी बीबी सिंह ने कोतवाली पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment