Pages

Wednesday, January 2, 2013

भाई व पुत्रों पर दांव लगा रहें हैं सपा नेता

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला सहकारी विकास संघ के 13 संचालकों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिस तरह से आपसी सहमति बनाई है उससे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के भाई सुबोध त्यागी का डीसीडीएफ चेयरमैन बनने का रास्ता साफ हो गया है। कुछ समय पूर्व राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप की मौजूदगी में सपा के दिग्गज नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें आपसी सहमति करते हुए जनपद के तेरह संचालकों के चुनने का रास्ता निर्धारित कर लिया गया था। जानकारी के अनुसार बैठक से पूर्व सपा के दिग्गजों ने डीसीडीएफ और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पदों के लिए आपसी सहमति बना ली गई है। देखना है चुनाव के दिन तक ये सहमति बरकरार रहती है या नये गुट बनकर सामने आ जायेंगे। सपा नेता पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी, राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप, पूर्व सांसद अमीर आलम व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहकारिता चुनावों में जोड़ तोड़ में लगे हुए हैं। नामांकन में जहां चार संचालकों का निर्विरोध चुना जाना तय है वहीं नौ संचालकों के लिए चुनाव दिलचस्प होगा। ग्यारह जनवारी को डीसीडीएफ के चेयरमैन के चुनाव के बाद जिला सहकारी बैंक का चुनाव भी जनवरी के आखिरी सप्ताह में होने जा रहा है। जिसमें राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप के पुत्र बब्बल स्वरूप चेयरमैन बन सकते हैं।
जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री चितंरजन स्वरूप के पुत्र विकास स्वरूप उर्फ बब्बल को जिला सहकारी बैंक का चेयरमैन बनाने पर सहमति हो गयी है।

No comments:

Post a Comment