Pages

Tuesday, January 8, 2013

राष्ट्रगीत अपमान मामले में शिवसैनिक भड़के, चेयरमैन के खिलाफ कोतवाल को दी तहरीर

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। तीन दिन पूर्व नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक में भाजपा सभासदों द्वारा वंदेमातरम गाने का विरोध करने वाले तथा वंदेमातरम लिखे कागज फेंकने वाले कांग्रेसी चेयरमैन पंकज अग्रवाल के खिलाफ शिवसैनिकों ने नगर कोतवाल सत्यपाल सिंह को तहरीर देते हुए उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। दर्जनों शिवसैनिकों ने मंडल प्रमुख मनोज सैनी व युवा नेता संजय चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर नगर कोतवाल सत्यपाल सिंह को चेयरमैन पंकज अग्रवाल के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा कि राष्ट्रगीत का अपमान करने वाले कांग्रेसी चेयरमैन पंकज अग्रवाल के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने को कहा। कोतवाल सत्यपाल सिंह ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन शिवसैनिकों को दिया। राष्ट्रगीत के अपमान के मामले में विवादों में फंसे पंकज अग्रवाल के खिलाफ लगातार सामाजिक संगठन लामबंद हो रहे हैं। शिवसेना नेताओं ने कहा यदि चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर मंडल महासचिव नरेन्द्र पंवार, पंकज भारद्वाज, देवेन्द्र चौहान, संजीव जैन एडवोकेट, लोकेश सैनी, ललित रोहेला, राजन वर्मा, सोनू सैनी, भुवन मिश्रा, अवनीश चौहान, मनोहर चौधरी सहित अनेक शिवसैनिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment