Pages

Saturday, December 15, 2012

UP में हल्की बारिश के आसार

लखनऊ: मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट जारी रहेगी. शनिवार को सूबे के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में शुक्रवार तड़के हुई बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ गई है. सुबह से ही दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी चलती रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को हुई बूंदाबांदी के बाद 23.9 डिग्री सेल्सियस और 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो बूंदाबांदी होने की वजह से ही ठंड बढ़ गई है. शुक्रवार को ही उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दिया. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
sabhar shrinews.com

No comments:

Post a Comment