मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद में नकली सीमेंट बचने वाले सीमेंट एजेंट का उस समय खुलासा हो गया जब एक गरीब मजदूर विधवा महिला द्वारा अपना मकान बनाने के लिए एक सीमेंट एजेंसी मालिक के यहां से सीमेंट के कट्टे उठाये थे जो चिनाई के बाद नकली सीमेंट निकला। जब महिला सीमेंट एजेंसी मालिक के यहां शिकायत लेकर गयी तो उसे वहां से भगा दिया गया। बाद में महिला सैंकडों मजदूर महिला के साथ डीएम कार्यालय पर पहुंचे और महिला ने रोते हुए अपने नुकसान की भरपारी कराये जाने की मांग करते हुए रूपये वापिस दिलाये जाने की गुहार लगायी। डीएम ने सीमेंट का सैंपल ले जांच हेतु भेज दिया है। जबकि उक्त दुकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे दिये है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी शाहबुद्दीनपुर निवासी विधवा महिला श्रीमति रेखा ने डीएम सुरेन्द्र सिंह से गुहार लगाई कि वह अपना मकान बना रही है। मौहल्ले के ही एक सीमेंट विक्रेता उसे लगातार नकली सीमेंट दे रहा था। इस बात का पता उसे जब चला जब उसने मकान का लैंटर डलवाया तब मिस्त्री ने बताया कि नकली सीमेंट की वजह उसे उसका नया मकान गिरने को है। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने डीएसओ व अन्य अधिकारियों को सीमेंट की जांच करने तथा सीमेंट व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी शाहबुद्दीनपुर निवासी विधवा महिला श्रीमति रेखा ने डीएम सुरेन्द्र सिंह से गुहार लगाई कि वह अपना मकान बना रही है। मौहल्ले के ही एक सीमेंट विक्रेता उसे लगातार नकली सीमेंट दे रहा था। इस बात का पता उसे जब चला जब उसने मकान का लैंटर डलवाया तब मिस्त्री ने बताया कि नकली सीमेंट की वजह उसे उसका नया मकान गिरने को है। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने डीएसओ व अन्य अधिकारियों को सीमेंट की जांच करने तथा सीमेंट व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment