मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। प्रोन्नति में आरक्षण के विरोध में आज विकास भवन में कर्मचारियों ने काम बंद कर धरना दिया। धरनारत कर्मचारियों ने कहा कि सरकार प्रोन्नति में आरक्षण लागू कर होनहार और काबिल लोगों के साथ धोखा कर रही है। कर्मचारी नेता अरविन्द कुमार बालियान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैये से विकास भवन के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। कर्मारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा प्रमोशन में आरक्षण के बिल को तुरंत वापिस लेने की मांग की। बालियान ने कहा कि यदि जल्द उक्त बिल वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। धरने में राजीव शर्मा, बिन्दु कुमार गुप्ता, लियाकत अली, महेश धीमान, महेश मित्तल, दिनेश सिंह, पंकज बालियान, विकास चौधरी, ब्रजराज सिंह, सुरेशपाल, आनन्द तिवारी, प्रमोद त्यागी, संत कुमार, चन्द्रकांता, नीलम रानी, कु. सारंगा, अर्चना शर्मा, अर्चना गोयल, सुधीर चौधरी, धूम सिंह त्यागी, सुरेश कुमार, नितिन शर्मा, संजय, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment