मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सपा द्वारा प्रदेश की बागडोर संभाले के छह माह पूरे हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने अमन चैन की स्थापना और विकास की आशा से आप के वायदों पर भरोसा करके प्रदेश के शासन की बागडोर आपके हाथों में सौंपी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है। भ्रष्टाचार, अराजकता, उत्पीड़न आदि लगातार जारी हैं। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित करने की बजाये इनको राजनीतिक रंग देते हुए पीस पार्टी को जिम्मेदार ठहराने का कार्य निहायत ही गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय है हम इसकी कड़ी निंदा की तथा अपील है कि प्रदेश की जनता को न्याय व उनका हक दिलाने के लिए उनकी मांगों का अविलम्ब पूरा किया जाये।
ज्ञापन देने वालों में डा. राहत अली, अवजद अंसारी, मुजीब, सगीर अहमद, भालू, जफर, इरफान, नजर जैदी, गुलजार जैदी, भोला पप्पू, मौ. अली आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment