Pages

Thursday, December 2, 2021

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया

 *मुजफ्फरनगर 1 दिसंबर 2021* मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आपात प्रसूति एवं आवश्यक प्रसूति सेवाओं को गुणवत्ता परक बनाने के उद्देश्य एवं मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए  प्रथम संदर्भ इकाइयों के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है,जिसके अंतर्गत जटिल आने वाले प्रसवो का निदान संस्थागत प्रसव के द्वारा बेहतर किया जा सके। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में जिला महिला चिकित्सालय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में प्रथम संदर्भन इकाई (एफ आर यू)  संचालित की जा रही है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का भी सुदृढ़ीकरण करते हुए वहां पर प्रथम संदर्भन इकाई के रूप में तैयार किया जा रहा है जिससे शीघ्र ही वहां पर सामान्य प्रसव के साथ-साथ जटिल व सिजेरियन प्रसव कराए जा सकेंगे इसी की तैयारी को लेकर उन्होंने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संभवत एक सप्ताह के अंदर एफ आर यू यूनिट आरंभ कर दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ शिखा गुप्ता एवं डॉक्टर शैला परवीन उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment