Pages

Monday, July 8, 2013

उत्तराखंड त्रासदी: लापता लोगों के घर फर्जी कॉल

नई दिल्ली : उत्तराखंड त्रासदी में लापता लोगों के घरवालों को फर्जी फोन कर परेशान करने के मामले सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में लापता लोगों के घर फोन कर उनसे लाखों रुपए मांगे जा रहे हैं. फोन करने वाला शख्स लापता लोगों को अपने कब्जे से छोड़ने के एवज में लाखों रुपए मांग रहा है.

लापता हुए लोगों के परिजनों की माने तो फोन कर उनसे मोटी रकम मांगी जा रही है. कई लोगों को ये फोन रात के 12 बजे के बाद आ रहे हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड में आई आपदा में हजारों लोग अभी-भी लापता हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने इसे अपना पैसा कमाने का जरिए बना लिया है. ये लोग लापता शख्स के घर फोन कर उनकी सलामती के लिए मोटी रकम की मांग कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment