Pages

Tuesday, July 9, 2013

धारी देवी के आसन की टाइल्स में दरारें पडने से मचा हडकम्प

उत्तराखंड, 16 जून को अलकनंदा नदी में आई भीषण
बाढ़ के बाद
मां धारी देवी की मूर्ति को
प्राचीन मंदिर से उठाकर
करीब 18 मीटर ऊंचाई पर बने
अस्थायी मंदिर में स्थापित
किया गया था।
मां धारी देवी को विराजमान
करने के लिए इस अस्थाई मंदिर
में जो आसन (पीठ)
बनाया गया था सोमवार
को उसमें लगी टाइल्स में दरारें
दिखायी दी। आसन के
दोनों ओर दरारें देखने
को मिलीं।

No comments:

Post a Comment