Pages

Tuesday, July 9, 2013

धारी देवी के आसन की टाइल्स में दरारें पडने से मचा हडकम्प

उत्तराखंड, 16 जून को अलकनंदा नदी में आई भीषण
बाढ़ के बाद
मां धारी देवी की मूर्ति को
प्राचीन मंदिर से उठाकर
करीब 18 मीटर ऊंचाई पर बने
अस्थायी मंदिर में स्थापित
किया गया था।
मां धारी देवी को विराजमान
करने के लिए इस अस्थाई मंदिर
में जो आसन (पीठ)
बनाया गया था सोमवार
को उसमें लगी टाइल्स में दरारें
दिखायी दी। आसन के
दोनों ओर दरारें देखने
को मिलीं।

Monday, July 8, 2013

बम धमाकों में खुलासा, 5 लोगों ने रखे थे बम

बोधगया : महाबोधि मंदिर में रविवार को हुए धमाकों के पीछे जहां आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ होने का शक जताया जा रहा है. वहीं इन धमाकों को लेकर नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 2 बजे पांच लोगों ने मंदिर के परिसर, बुद्ध भगवान की मूर्ति और करमापा बौद्ध मठ के पास बम रखे थे.

वहीं कोलकाता से शनिवार को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किए गए एक शख्स के आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के साथ रिश्ते होने का संदेह जताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अनवर हुसैन मलिक (42) नामक इस शख्स को शनिवार को एक बस अड्डे से विस्फोटक और जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. कहा जा रहा कि मलिक ने ये बात कबूल ली है कि वो आतंकवादी संगठन से जुड़ा है और उन्हीं को ये विस्फोटक पहुंचाने जा रहा था. मलिक को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 20 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

गौरतलब है कि रविवार को महाबोधि मंदिर में कम तीव्रता के नौ बम धमाके किए गए थे. इन धमाकों में दो लोग घायल हो गए थे. हैरान करने की बात तो ये है कि आईबी ने भी एक हफ्ते पहले ताजा अलर्ट जारी कर सरकार को मंदिर पर बम धमाके होने की सूचना दी थी. बोधगया में हमले की आशंका से जुड़ी ये जानकारी 26 जून को दी गई थी. सरकार को अलर्ट करने के बाद भी इस हमले को रोका नहीं जा सका.

उत्तराखंड त्रासदी: लापता लोगों के घर फर्जी कॉल

नई दिल्ली : उत्तराखंड त्रासदी में लापता लोगों के घरवालों को फर्जी फोन कर परेशान करने के मामले सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में लापता लोगों के घर फोन कर उनसे लाखों रुपए मांगे जा रहे हैं. फोन करने वाला शख्स लापता लोगों को अपने कब्जे से छोड़ने के एवज में लाखों रुपए मांग रहा है.

लापता हुए लोगों के परिजनों की माने तो फोन कर उनसे मोटी रकम मांगी जा रही है. कई लोगों को ये फोन रात के 12 बजे के बाद आ रहे हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड में आई आपदा में हजारों लोग अभी-भी लापता हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने इसे अपना पैसा कमाने का जरिए बना लिया है. ये लोग लापता शख्स के घर फोन कर उनकी सलामती के लिए मोटी रकम की मांग कर रहे हैं.