रामपुर। उत्तर
प्रदेश के नगर विकास मंत्री मो. आजम खां ने कहा है कि चुनाव आयोग ने उनके
विरुद्ध कार्रवाई कर देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुसलमानों की आवाज बन्द
की है। खां ने इस कार्रवाई की निन्दा करते हुए आयोग को चेतावनी दी कि ‘वह
खुद को खुदा न समझें।’ उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग जो भी कर सकता हो कर
ले।
वह चाहे तो उनकी विधानसभा सदस्यता भी समाप्त कर दे लेकिन उनके साथ जितनी नाइंसाफी होगी जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग ने भाजपा के कई नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर उस पार्टी की ऐसे समय मदद की जब एक मजबूत फैसला लेने की घड़ी है।
उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध कार्रवाई कर आयोग ने कमजोर मुसलमानों को बेजुबान किया है और यह कार्रवाई भाजपा की मदद के लिए की गयी है जिसके विरोध में तीन मई को दिल्ली के जन्तर मन्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और इस धरने का नाम ‘जंगी धरना’ रखा जायेगा।
वह चाहे तो उनकी विधानसभा सदस्यता भी समाप्त कर दे लेकिन उनके साथ जितनी नाइंसाफी होगी जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग ने भाजपा के कई नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर उस पार्टी की ऐसे समय मदद की जब एक मजबूत फैसला लेने की घड़ी है।
उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध कार्रवाई कर आयोग ने कमजोर मुसलमानों को बेजुबान किया है और यह कार्रवाई भाजपा की मदद के लिए की गयी है जिसके विरोध में तीन मई को दिल्ली के जन्तर मन्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और इस धरने का नाम ‘जंगी धरना’ रखा जायेगा।