Pages

Wednesday, December 12, 2012

दहेजलोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर निकाला


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर दहेजलोभी ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की लेकिन उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। जिसके चलते युवती के परिजनों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव गढ़ी दुर्गनपुर निवासी जमीला पत्नी शब्बीर ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को दिये प्रार्थनापत्र मंे बताया कि उसने अपनी बेटी राशिदा उर्फ भूरी की शादी लगभग चार साल पूर्व कैराना के गांव जहानपुरा निवासी मुनव्वर पुत्र राशा के साथ उचित दान दहेज देकर किया था। जमीला का आरोप है कि उसकी बेटी के दहेजलोभी ससुराल वाले शुरू मंे तो उसके साथ उचित व्यवहार रखते थे लेकिन कुछ माह बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी राशिदा के दहेज लोभी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट तथा गाली गलौच कर उसे प्रताड़ित करने लगे। जमीला का आरोप है कि उसका दामाद मुनव्वर, सास मीना, ससुर राशा, देवर मुबारिक, ताऊ इलियास, ताई अख्तरी आदि उसकी बेटी की बेइज्जती करते हैं तथा उसे प्रताड़ित करते हैं। विगत दिनों उसकी बेटी के ससुराल वालो ने भूरी की चुटिया पकड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया। इस घटना में राशिदा उर्फ भूरी का चेहरा बूरी तरह झुलस गया। राशिदा लगभग एक वर्ष से अपने मायके रह रही है। उन्होंने इस सम्बन्ध मंे एसएसपी को भी एक शिकायती पत्र भेजा था लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। जमीला ने राष्ट्रीय मानवाध्किार आयोग से मामले को सुलझाने की मांग की है।   

No comments:

Post a Comment