Pages

Tuesday, December 11, 2012

1672 विद्यालयों में टीकाकरण अभियान पूर्ण: डा. वीके जौहरी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद में तीन दिसम्बर से चल रहे खसरा रक्षक अभियान में खसरे की वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है। अभियान के प्रथम सप्ताह में जनपद के 1672 विद्यालयों में खसरा रक्षक टीकाकरण अभियान को पूरा कर लिया गया है। सीएमओ डा. वीके जौहरी ने बताया कि जनपद में खसरा रक्षक अभियान के तहत प्रथम सप्ताह में सरकारी व निजी विद्यालयों में दस वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया है। जिसमें दस दिसम्बर तक 1672 विद्यालयों में 183730 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन में यह आंकडा दो लाख से अध्कि बच्चों तक पार कर जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हुए टीकाकरण में किसीभी तरह का कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में बच्चे को टीकाकरण के दौरान चक्कर, उल्टी या घबराहट के लक्षण सामने आये है तो वह भी टीका लगवाने को लेकर सामान्य डर के कारण थे जो टीकाकरण के उपरांत खुद ही ठीक हो गये। उन्होंने जनपद के सभी नौ माह से लेकर दस वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील अभिभावकों से की। उन्होंने कहा कि अब यह अभियान जनपद के समस्त विद्यालयों में 17 दिसम्बर 2012 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यदिकिसी विद्यालय में अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ तो उक्त विद्यालय के प्रधनाचार्य मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में डा. ज्ञानेंद्र कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से फोन नम्बर 09634092005 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment