कोलकाता तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुनाल घोष ने आज जोर देकर कहा कि संप्रग सरकार ने सत्ता में बने रहने का नैतिक आधार खो दिया है और मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा दें और ताजा जनादेश लें। सांसद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार करने से पहले प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिये और उनकी नीतियों को देश की स्वीकृति है या नहीं, इसकी जांच के लिये ताजा जनादेश लेना चाहिये।’’ उन्होंने सरकार की ‘जन विरोधी नीतियों’ की आलोचना करते हुये कहा, ‘‘कांग्रेस को यह याद रखना चाहिये कि यह उनकी निजी सरकार नहीं है। उन्हें उन नीतियों को जारी रखने का कोई अधिकार नहीं है।’’ उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को संप्रग सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और शुक्रवार को औपचारिक रूप से केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटने का फैसला किया है। इस तरह उसने सरकार के पास अभी भी अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिये रास्ता खुला रखा है।
कुणाल ने कहा, ‘‘महाभारत की याद करें। दुर्योधन ने कृष्ण से समूची नारायणी सेना ली थी और अर्जुन ने केवल सारथी के रूप में कृष्ण को लिया और विजय हासिल की थी। इसलिये संप्रग आंकड़ों के लिये जा सकती है। हमारे पास दीदी (ममता बनर्जी) हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के बिना संप्रग दो को बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उसे ममताजी द्वारा उठाये गये विषयों पर जनादेश लेना चाहिये।’
sabhar प्रभासाक्षी
No comments:
Post a Comment