Pages

Saturday, September 8, 2012

अतिक्रमण हटने से लग रही हैं सड़कें चौड़ी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पिछले दस दिनों में नगर की प्रमुख सड़कों व बाजारों से जिला प्रषासन ने अतिक्रमण हटवाया है उसके बाद नगर की सड़कें चौड़ी दिखाई दे रही हैं। आम नागरिकों का कहना है कि जिन सड़कों व बाजारों से पैदल गुजरना भी मुष्किल हो रहा था अब वहां से आराम से निकला जा सकता है। खासकर महिलाओं को अतिक्रमण से लगातार दोचार होना पड़ रहा था। महिलाओं के लिए पैदल चलना भी खासा मुष्किल हो रहा था। भगत सिंह रोड, शिव चौक, सर्राफा बाजार, दाल मंडी, पान मंडी, कोर्ट रोड, रूड़की रोड आदि से अतिक्रमण हटने के बाद लोगों को नालियों व नाले दिख रहे हैं वरना पिछले बीस सालों से उक्त नालियों व नालों पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बढ़ा ली थी। अतिक्रमण हटने के बाद ऐसा लग रहा मानो सड़कें दोगु नी हो गई हों। नागरिकों ने नई मंडी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों से भी अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। वकील रोड, चौड़ी गली, बिन्दल बाजार में अतिक्रमण की स्थिति भयावह है। बिंदल रोड पर पैदल चलना भी मुष्किल हो गया। दुकानदारों ने दस-दस फुट तक अतिक्रमण कर रखा है। इस बारे में जब सिटी मजिस्ट्रेट से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पहले नगर से अतिक्रमण हटवा लें उसके बाद नई मंडी में महाबली गरजेगा।

No comments:

Post a Comment