Pages

Wednesday, September 19, 2012

तनेजा हॉस्पिटल से अतिक्रमण हटाये जाने के विरोध में डा. तारिणी तनेजा ने दी दो दिन में ट्रांस्फर कराने की धमकी

तनेजा हास्पिटल पर चला महाबली

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। महाबली का खौफ जहां नगरवासियों सहित दुकानदानों व व्यापारियों के दिलों में दिखाई देने लगा है वहीं दूसरी ओर रेलवे रोड स्थित तनेजा हास्पिटल के सामने किये गये अतिक्रमण को हटाने को चलाये गये महाबली को रोकने के लिए तनेजा हास्पिटल के संचालक डाक्टर दम्पत्ति तनेजा व उनका स्टाफ पुलिस प्रशासन सहित आलाधिकारियों के अभद्र व्यवहार करते हुए सामने आकर खडे हो गये लेकिन जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद महाबली आगे बढता गया। इतना ही नहीं विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी भी भांजी। वहीं दूसरी ओर तनेजा हास्पिटल के सामने से हटाये जा रहे अतिक्रमण को लेकर विरोध कर रही डा तारिणी तनेजा ने अतिक्रमण हटवा रहे सिअी मजिस्टेªट सहित आलाधिकारी के दो दिन में तबादला कराने की चेतनावी भी दे डाली। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी का कहना है कि दम्पत्ति डा. तनेजा के खिलाफ कार्यवाही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने एवं छोटी से बारिश में शहर के ताबाल में तबदिल होने से बचाये जाने को लेकर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों के बाहर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां अधिकांश शहर के व्यापारियों और व्यापारी नेताओं के अलावा नगरवासियों का अतिक्रमण हटाओं अभियान को पूर्ण सहयोग मिल रहा है वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने को चला प्रशासन का महाबली जिस तरफ से गुजरने के लिए मुंह कर देता है उस ओर के दुकानदारों में भय का माहौल पैदा हो जाता है ओर दुकानदान स्वयं ही अपने आप महाबली के खौफ से अपनी दुकानों के सामने किये गये अतिक्रमण को हटाने में जुट जाते है। इसी कडी में नगर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र स्थित रेलवे रोड पर आज महाबली का पहिया घूमा तो वह तनेजा हास्पिटल के सामने किये गये डा तारिणी तनेजा व उसके डाक्टर पति तनेजा द्वारा अतिक्रमण को हटाने में लग गया और अतिक्रमण हटाने लगा। तनेजा हॉस्पिटल के बाहर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने का विरोध करने के लिए डा. तारिणी तनेजा सहित उसके पति डा. तनेजा भी महाबली के सामने आकर खडे हो गये और अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। जिस पर सिटी मजिस्टेªट द्वारा उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वह अभद्रता पर उतारू हो गये। जिस पर पुलिस प्रशासन को मजबूर होकर भारी पुलिस बल को मौके पर बुलाना पडा। इतना ही नहीं तनेजा हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा भी प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन से अभद्रता करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा मजबूर लाठी चार्ज करना पडा। पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज से वहां भगदड मच गयी। इस बीच डा. तारिणी तनेजा ने सिटी मजिस्टेªट के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें व आलाधिकारियों के दो दिन के अंदर ट्रांस्फर कराये जाने की धमकी तक दे डाली।
वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि दम्पत्ति डा. तनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment