Pages

Sunday, September 9, 2012

लाखों बच्चों ने पी दो बंूद जिंदगी की

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में लाखों बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। एडीम प्रशासन मनोज कुमार सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय में बने पोलियो बूथ पर नवजात शिशुओं को पोलियो दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
जिला महिला चिकित्सालय में बने पोलियो बूथ के शुभारम्भ पर बोलते हुए एडीम प्रशासन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश से अब पोलियो बीमारी समाप्ति की ओर है। इसे सफल बनाने के लिए सरकारी, गैर सरकारी संगठनों को एकजुट होकर कार्य करने की आवष्यकता है। एडीएम ने कहा कि देष में पोलियो को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है फिर भी देष को पोलियोमुक्त राष्ट्र घोषित होने में कुछ समय है इसके लिए 0 से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक अवष्य पिलानी होगी। इस अवसर पर सीएमओ डा. वीके जौहरी, सीएमएस डा. आरएम चौधरी, महिला सीएमएस डा. रंजना चौधरी, डा. वीके  ओझा, एसपी सिंह, डा. गीताजंलि वर्मा मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त नगर में दर्जनों स्थानों पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा कैम्प लगाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसमें रोटेरियन दिनेष गौतम, सुनील अग्रवाल, मनीष, राजीव मित्तल, डा. पुनीत सिंघल, अजय, मोहित का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment