
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गत दिवस घास मंडी से अतिक्रमण हटवाने गये सिटी मजिस्ट्रेट को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था लेकिन आज सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी दो सेक्षन पीएसी के जवान, शहर कोतवाल सत्यपाल सिंह व एसओ सिविल लाईन कमल यादव व भारी पुलिस बल के साथ घास मंडी पहुंचे तथा अवैध अतिक्रमण हटवाया। भारी पुलिस बल देखते हुए आज किसी की हिम्मत विरोध करने की नहीं हुई। मौहल्ला लद्दावाला में हौज वाली मस्जिद तक अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। उक्त अवैध अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जायेगा।गत दिवस सभासद फैसल व कुछ युवकों ने अकेला देख सिटी मजिस्ट्रेट को घेर लिया था तथा सिटी मजिस्ट्रेट के बार बार कहने पर भी पुलिस फोर्स मौके पर नहीं पहुंची। लेकिन आज पूरा प्रषासनिक अमल चाक चौबंद होकर आया। भारी पुलिस बल देखते हुए कोई भी व्यापारी विरोध करने की स्थिति में नहीं था। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जब तक पूरे नगर से अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment