Pages

Friday, September 14, 2012

पिटे कर्मचारियों ने डीएम से लगाई गुहार, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

एसएलओ कर्मचारी भागे सहारनपुर

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। दो दिन पूर्व रिष्वत मांगने के मामले में भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों ने कचहरी स्थित विषेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी कार्यालय में जोरदार हंगामा किया था दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की थी। इस मामले में आज एसएलओ कार्यालय के कर्मचारियों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह से मिलकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि 12 सितम्बर को कार्यालय में बैठकर कामकाज निपटा रहे थे तभी गांव सलेमपुर निवासी ऋषिपाल के साथ किसान नेता नीरज पहलवान, विकास शर्मा, दुल्हेड़ा निवासी नीटू, पवन, अषोक पुत्र फूल सिंह व मंगडू निवासी रसूलपुर कार्यालय में आये और आते ही चिल्लाने लगे की जोषी कौन है इस पर प्रधान लिपिक बीपी जोषी ने कहा कि मैं ही हूं तो ऋषिपाल ने कहा कि तुमने 64 लाख रूपये की रिकवरी क्यों भेजी है रिकवरी वापिस मंगाओ। इस पर मैंने कहा कि इस मामले में एडीएम वित्त या डीएम साहब से सम्पर्क करें। इस पर उक्त लोग उत्तेजित हो गये और कार्यालय में कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगे तथा गाली गलौच करते हुए कर्मचारियों की घड़ियां छीन ली तथा कार्यालय में कुछ सरकारी फाइलें भी खुर्द बुर्द कर दी। बाद में उक्त किसानों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी तथा कर्मचारियों को बंधक बनाकर कार्यालय की पत्रावलियां फेंक दी। तथा कार्यालय का गेट बंद करके उसमें ताला लगा दिया तथा बंधक बनाकर मारपीट करते रहे। एसएलओ कार्यालय के प्रधान लिपिक बीपी जोषी, अमीन वीरेन्द्र शर्मा अहलमद हाजी सलामत खां, अमीन राजकुमार, सत्यपाल खुराना, आदीष कुमार जैन, बलवान सिंह ने उक्त हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की तथा कार्यालय के कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था की जाये। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

No comments:

Post a Comment