वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर कर्मचारी
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सफाई कर्मचारी संघ की बैठक टाउनहाल परिसर में हुई। बैठक में सफाई कर्मचारी संघ द्वारा पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल को पूर्व में प्रेषित मांग पत्र पर पालिका प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान न लेने एवं ठेके पर कार्यरत सौ कर्मचारियों के वेतन न दिलाये जाने पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही न करने पर विचार किया गया। बैठक में एक स्वर में पालिकाध्यक्ष को दिये गये मांग पत्र पर पालिकाध्यक्ष के ढुलमुल रवैये पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि पालिकाध्यक्ष द्वारा संघ की समस्त मांगों को पूरा करने के साथ-साथ सौ ठका कर्मियों के समस्त वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो सैंकड़ों ठेका कर्मियों द्वारा अपने पारिवारिक सदस्यों एवं संघ पदाधिकारियों के साथ पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन ध्रना प्रारम्भ कर दिया जायेगा जो बाद में अनशन में परिवर्तित हो जायेगा एवं यदि इस सब पर भी पालिका प्रशासन अपनी हठधर्मिता को नहीं त्यागता है तो ठेकाकर्मी आत्महत्या करने से भी पीछे नहीं हटेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पालिकाध्यक्ष होगी। बैठक की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील उंटवाल व संचालन राजू वैद्य ने किया। बैठक में राजाराम शास्त्राी, कस्तूर सिंह स्नेही, प्रमोद उंटवाल, कुल्लन देवी, मदनलाल, श्यामलाल बेनीवाल, कल्लू, सुगनचंद बिडला, राजू मचल, हरफूल, बिशनलाल, किशोर कुमार व संजय भगत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment