Pages

Wednesday, September 12, 2012

दलितों व यादवों की सुलह को हुई पंचायत

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। विगत दिवस हुए दलितों व यादवों बिरादरी के लोगों के बीच झगडे के निस्तारण किये जाने को लेकर दोनों बिरादरियों के मौजिज लोगों के बीच पंचायत कर सुलह कराने की बात उठाई।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव बेड़ाहेड़ी में गत दिवस दलितों और यादवों के बीच हुए संघर्ष को लेकर आज दलित पक्ष के लोगों ने गांव में पंचायत की। गांव बेडाहेड़ी में हरवीर यादव का बाग तिस्सा निवासी एक व्यक्ति ने ठेके पर लिया हुआ है। बाग में अक्सर बच्चे अमरूद आदि तोड़ लेते हैं। तीन दिन पहले बाग ठेकेदार ने एक बच्चे को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी। इस मामले में कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया था। आरोप है कि इसके बाद हरबीर पक्ष के लोगों ने दलित पक्ष के लोगों को बाग में घुसने से रोक दिया था। यह मामूली विवाद अंदर ही अंदर सुलग रहा था। आरोप है कि गत दिवस कुछ लोगों ने हथियारों से लैस दलित पक्ष पर धावा बोल दिया था। वहां जमकर फायरिंग भी हुई। संघर्ष की इस घटना में दलित पक्ष के रजनी, महीपाल, सियापाल व बंटी आदि घायल हो गये थे। इस मामले में आज दलितों ने पंचायत की तथा मामले को सुलझाने के प्रयास किये।

No comments:

Post a Comment