Pages

Monday, August 20, 2012

ईदगाह जा रहे पूर्व आरएसएस प्रमुख को रोका गया, श्रीनगर में फिर भड़की हिंसा

ईदगाह जा रहे पूर्व आरएसएस प्रमुख को रोका गया, श्रीनगर में फिर भड़की हिंसा
नई दिल्‍ली. पूर्वोत्‍तर भारत के असम में अशांति के बीच सोमवार को देश भर में ईद मन रही है। लेकिन पाकिस्‍तान ने जश्‍न में खलल डालने की नापाक कोशिश की और श्रीनगर में भी कुछ लोगों ने शांति भंग कर ईद का मजा किरकिरा कर दिया। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईदगाह जा रहे पूर्व संघ प्रमुख को रोके जाने की खबर है।
श्रीनगर में ईदगाह एरिया में नमाज के बाद सैकड़ों युवक सड़क पर आ गए। उन्‍होंने रास्‍ता जाम कर दिया। इन युवकों ने पुलिस के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया और तीन पुलिसवालों की पिटाई कर दी। इस घटना में एक असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर सहित तीन पुलिसवाले घायल हो गए हैं। इलाके में कानून-व्‍यवस्‍था बहाल करने के लिए अतिरिक्‍त पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ी। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। कई दिनों के बाद श्रीनगर में एक बार फिर हिंसक झड़प की वजह के बारे में आधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन अलगाववादी नेताओं का मानना है कि हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं पर पाबंदी के विरोध में युवकों ने हंगामा किया।
sabhar dainik bhaskar

No comments:

Post a Comment